झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अवैध घाट से संचालित जहाज को प्रशासन ने किया जब्त, सुरक्षा के लिए हुई जवानों की तैनाती

अवैध घाट से संचालित जहाज को प्रशासन ने किया जब्त, सुरक्षा के लिए हुई जवानों की तैनाती

साहिबगंज में गंगा नदी के अवैध घाट पर जहाज के संचालन पर पुलिस ने कार्रवाई की है. जिसमें एक जहाज को प्रशासन ने जब्त किया है. पुलिस ने सुरक्षा के लिए सकरी गली सुकरघाट घाट पर जवानों की तैनाती कर दी है.
साहिबगंज: गंगा नदी के अवैध घाट पर जहाज का संचालन नहीं हो इसको लेकर प्रशासन सख्ती बरत रहा है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात प्रशासन ने एक जहाज को जब्त किया है. इसके साथ ही मौके पर जवानों की तैनाती भी कर दी गयी है
साहिबगंज में गंगा नदी के सकरीगली सुकरघाट घाट पर नदी किनारे खड़ी एक मालवाहक जहाज को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है. फिलहाल वहां एक हवलदार और दो सिपाही की तैनाती कर दी गई है. बताया जाता है कि उपायुक्त राम निवास यादव को किसी ने सुकरघाट घाट से मनिहारी के बीच जहाज के परिचालन की सूचना दी थी. उन्हें सूचना मिली थी कि रात के अंधेरे में शुक्र घाट से मनिहारी के बीच जहाज का संचालन किया जाता है. इसके बाद एसडीओ को मामले की जांच पड़ताल का निर्देश दिया.
एसडीओ राहुल आनंद, एसडीपीओ राजेंद्र दुबे और थाना प्रभारी वहां पहुंचे जहां वह जहाज लगा हुआ मिला. वहां जाकर एसडीओ मामले से अवगत हुए. इसके बाद डीसी ने जहाज को जब्त करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने बताया कि यह अवैध घाट है इसी वजह से किया गया है. उन्होंने कहा कि साहिबगंज में अब भी अवैध खनन और परिवहन को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है इस कड़ी में जिला प्रशासन भी कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. जिला प्रशासन के द्वारा भी लगातार अवैध कार्य को लेकर कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में फेरी सेवा द्वारा संचालित अवैध तरीके से कार्य को रोकने के लिए भी जिला प्रशासन कमर कस चुकी है. इसी कड़ी में सोमवार देर रात जिला प्रशासन ने सकरीगली स्थित शुक्र घाट से एक जहाज को जब्त किया है.