झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अतिक्रमण हटाओ अभियान का भाजमो ने किया विरोध बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

अतिक्रमण हटाओ अभियान का भाजमो ने किया विरोध बैठक में कई मुद्दों पर हुई चर्चा

जमशेदपुर में भारतीय जनता मोर्चा की बैठक आयोजित हुई. इसमें कदमा एवं मानगो से संबंधित विभिन्न समस्यों पर विस्तृत विचार किया गया. विशेष रूप से कदमा बाजार के नजदीक अतिक्रमण की कार्रवाई का विरोध किया गया.
जमशेदपुरः भारतीय जनता मोर्चा, जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा की एक बैठक कदमा स्थित मिलन समिति मैदान के समीप पश्चिम विधानसभा के संयोजक मुकुल मिश्रा की अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में कदमा एवं मानगो से संबंधित विभिन्न समस्याओं पर विस्तृत विचार विमर्श किया गया. विगत दिनों कदमा बाजार के नजदीक छोटे एवं गरीब दुकानदारों के दुकानों को उजाड़ा गया एवं कईयों को नोटिस जारी किया गया है.
भाजमो कार्यकर्ताओं ने इस पर काफी रोष प्रकट किया एवं स्थानीय प्रशासन से मांग किया कि उजाड़ने से पहले गरीबों के दुकानों को बसाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया जाए, क्योंकि कोरोना काल में ऐसे ही छोटे दुकानदारों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है.
बैठक में दुकानदारों को नोटिस दिये जाने को लेकर भाजमो कार्यकार्ताओं में टाटा स्टील के लैंड डिपार्टमेंट के अधिकारियों के प्रति काफी आक्रोश था. मानगो नगर पालिका द्वारा जिस प्रकार मानगो चौक से डिमना तक सड़क के किनारे अतिक्रमण के नाम पर दुकानदारों को हटाया गया.
इसको भी कार्यकर्ताओं ने न्यायपूर्ण नहीं बताया. भारतीय जनता मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने मांग किया कि उसी तरह से स्वयं मानगो नगर निगम अपने कार्यालय के पास से मानगो चेपा पुल तक सड़क किनारे के अतिक्रमण को हटाए.
उन्होंने मानगो नगर पालिका के अधिकारियों से आग्रह किया है कि वे एक आंख में काजल और एक आंख में सुरमा वाली कहावत कहावत को चरितार्थ नहीं करें, क्योंकि दोनों ही सड़क मानगो चौक से एमजीएम चौक तथा मानगो चौक से पारीडीह तक काफी व्यस्त सड़क है.

इसलिए अगर कारवाई होती है तो दोनों ही सड़क के किनारे का अतिक्रमण मुक्त किया जाना चाहिए. इस संबंध में भारतीय जनता मोर्चा पश्चिम विधानसभा दोनों ही जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी एवं मानगो नगर पालिका के कार्यपालक पदाधिकारी से मिलकर कल उन्हें एक मांगपत्र सौंपेंगा.

  1. बैठक में संजीव आचार्य, अरविंद महतो, राकेश सिंह, संतोष भगत, प्रवीण सिंह, आकाश साह, धर्मेन्द्र प्रसाद, चुन्नु भूमिज, रवि शंकर सिंह, शेषनाथ पाठक सहित कई भाजमो कार्यकर्ता उपस्थित थे.