झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

असम में हो रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों का दबदबा, जीते स्वर्ण समेत कांस्य और रजत पदक

असम में 28 से 29 दिसंबर से चल रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है, जिसमें खिलाड़यों ने स्वर्ण पदक समेत कांस्य और रजत पदक भी जीते. झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक ने बधाई दी है.

रांची: भारतीय एथलेटिक्स संघ और असम एथलेटिक्स संघ की ओर से गुवाहाटी में 28 से 29 दिसंबर से चल रहे एथलेटिक्स चैंपियनशिप में झारखंड के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया है. 32वीं पूर्वी क्षेत्र एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन झारखंड के एथलीटों का दबदबा कायम रहा. सोमवार को झारखंड के बालक-बालिका वर्ग में कुल 21 पदक प्राप्त हुए.
अंडर/16 बालिका वर्ग- संतोषी उराव , 2000 मीटर, लोहरदगा.अंडर/ 20 बालक वर्ग- रामानंद सिंह, शॉटपुट एवं डिस्कस, देवघर.अंडर/20 बालिका वर्ग- बसंती कुमारी, 1500 मीटर, पo सिंहभूम.अंडर/14 बालक वर्ग- बाबूलाल पासवान,बॉल थ्रो, राँची (जेएसएसपीएस).अंडर/14 बालिका वर्ग- पूतुल कुमारी, बॉल थ्रो, दुमका (जेएसएसपीएस).अंडर -14 बालक वर्ग- दीपक टोप्पो,60 मीo, राँची (जेएसएसपीएस).अंडर – 18 बालक वर्ग- विकास महतो -400 मीo, लोहरदगा.अंडर 16-बालिका वर्ग- मंजूषा तिग्गा – लम्बी कूद , राँची (जेएसएसपीएस)अंडर- 18 बालक वर्ग- अभिनय मिज़, लंबी कूद, राँची (जेएसएसपीएस)
रजत पदक खिलाड़ियों के नाम

अंडर 14-बालक -उपेंद्र उराव- बॉल थ्रो, राँची (जेएसएसपीएस) अंडर 16- बालक -मुकेश कुमार -2000 मीo, बोकारो.अंडर 16- बालिका – मंजूषा तिग्गा -100 मीo, राँची, (जेएसएसपीएस)अंडर 18-बालिका – लक्की कुमारी-100 मीo, धनबाद.अंडर 16- बालिका -हुस्न आरा प्रवीण – लम्बी कूद – साहेबगंज.अंडर-14 बालक- दीपक मुंडा, 60 मीo, राँची (जेएसएसपीएस).अंडर- 16 बालिका-करिश्मा प्रसाद, 80मीo, बाधा दौड़, धनबाद।अंडर-18 बालक- दानवीर यादव,110 मीo, हज़ारीबाग़.
कांस्य पदक खिलाड़ियों के नाम

अंडर -14 बालिका वर्ग, पूनम कुमारी- शॉटपुट, राँची (जेएसएसपीएस)अंडर 18 बालक -ओंम सिंह – शॉटपुट, देवघर.अंडर- 20 बालक, सुशील कुमार – लम्बी कूद,हज़ारीबाग़अंडर-20 बालिका, नेहा वर्मा, 5000 मी., धनबाद.
जीत पर हुई बधाइयों की बौछार

इस उपलब्धि पर झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. मधुकांत पाठक सचिव सीडी सिंह, कोषाध्यक्ष, आशीष झा सीओओ, शिव कुमार पांडे कार्यपालक सचिव प्रभाकर वर्मा, चीफ कोच बिनोद सिंह, आलोक कुमार, संजय त्रिपाठी, सूखैर भगत, योगेश यादव, प्रभात रंजन तिवारी, शशांक भूषण सिंह, अजय नायक, अरविंद कुमार,आशु भाटिया, शैलेश कुमार, संजय घोष, सिकंदर महतो, बरुन कुमार, रणवीर सिंह, अजीत साहू, टीम मैनेजर,अशोक कुमार, बंधन टोप्पो ने जीत पर खिलाड़ियों को बधाई दी.