झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की अध्यक्षता में धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण हेतु बैठक किया गया

अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था पूर्वी सिंहभूम जमशेदपुर की अध्यक्षता में धालभूमगढ़ प्रखंड सभागार में प्रस्तावित हवाई अड्डा निर्माण हेतु बैठक किया गया।

अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था ने सभा में उपस्थित तीन पंचायत यथा नूतनगढ़ , पवाडा नरसिंहगढ़, कोकपाड़ा पंचायत के गाँव के जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
अपर जिला दण्डाधिरी ने उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए बताया कि प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण होने से फेज वन कोई भी गांव विस्थापित नहीं होगा उक्त एयरपोर्ट में 3 पंचायत शामिल है,जिसमें पांच गांव आ रहे हैं- 1. बुरुडीह पंचायत नुतनगढ़ 2. कोकपाड़ा नरसिंहगढ़ 3. चारचाईका 4. बेनसोल
5.रूआसोल
उक्त प्रोजेक्ट हेतु कुल 99.985 हेक्टेयर भूमि अग्रसारित होगी उक्त भूमि वन भूमि है इस प्रोजेक्ट में किसी प्रकार की रैयती भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जाएगा।
देव स्थान को जिसमें प्रतिवर्ष 13 तथा 14 जुलाई को पहाड़ पूजा का आयोजन होता है उसमें किसी प्रकार का रोक नहीं होगा पूजा पूर्व की भांति चलते रहेगा।
प्रस्तावित एयरपोर्ट का निर्माण होने से धालभूमगढ़ क्षेत्र में मजदूरी एवं लोगों को रोजगार मिलेगा छोटी बड़ी गाड़ियां चलेगी नए दुकान होटल खुलेंगे। प्रस्तावित एयरपोर्ट का निर्माण होने से मेडिकल इमरजेंसी की स्थिति में रोगियों को बड़े शहरों में बड़े हॉस्पिटल ले जाने में सुविधा होगी। प्रस्तावित एयरपोर्ट निर्माण में अगर कोई वर्तमान में सड़क बंद होने की स्थिति मे होता है तो वैकल्पिक मार्ग दिया जाएगा।
उक्त बैठक में प्रमुख /उप प्रमुख, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, विधायक के प्रतिनिधि,सांसद के प्रतिनिधि, संबंधित बुरुडीह ग्राम के ग्राम प्रधान, संबंधित पंचायत समिति सदस्य/ मुखिया/वार्ड सदस्य तथा संबंधित प्रखंड तथा अंचल स्तरीय कर्मचारी उपस्थित थे।
*=============================*
*=============================*
पच्चीस जुलाई (सोमवार) को अनुमंडल कार्यालय घाटशिला में आयोजित होगा जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त का साप्ताहिक जनता दरबार

जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त का साप्ताहिक जनता दरबार पच्चीस जुलाई सोमवार को घाटशिला अनुमंडल कार्यालय में आयोजित किया जाएगा । जनता दरबार में उप विकास आयुक्त, अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि व्यवस्था), अपर उपायुक्त, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समेत जिला स्तर के अन्य विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे। जिला उपायुक्त विजया जाधव ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र की जनता के लिए बेहतर अवसर है जहां वे अपनी समस्याओं से जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी को अवगत करा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों की समस्याओं का समाधान करना जनता दरबार का उद्देश्य होता है। ऐसे में लोगों से अपील है कि जनता दरबार के बारे में अपने आस पास के लोगों को भी जानकारी दें, ताकि उनकी भी समस्याओं को दूर किया जा सके। जिला उपायुक्त ने कहा कि लोगों की समस्याओं को दूर करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता है। जिला प्रशासन का प्रयास है कि जनता दरबार के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों की शिकायतें एवं समस्याएं प्रशासन की नजर में आये ताकि उनका उचित समाधान किया जाए एवं उनकी परेशानियों का निराकरण हो सके।
*=============================*