झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में आज वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों के साथ एक बैठक आहुत किया गया

अनुमण्डल पदाधिकारी घाटशिला सत्यवीर रजक की अध्यक्षता में आज वन पट्टा से संबंधित घाटशिला अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों के साथ एक बैठक आहुत किया गया। उक्त बैठक में अनुमण्डल क्षेत्रांतर्गत अंचल अधिकारी एवं वन क्षेत्र पदाधिकारियों के साथ वन अधिकार अधिनियम 2006 संशोधित नियम 2008 के तहत अनुसूचित जनजाति एवं परम्परागत वन निवासियों को वन पट्टा देने के संदर्भ में बैठक कर प्राप्त दावा अभिलेखों की जाँच कर नियमसंगत अग्रेतर कार्रवाई हेतु निर्देश दिया गया। साथ ही सभी अंचल अधिकारी एवं संबंधित वन पदाधिकारी के साथ आपसी समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में अधिक से अधिक योग्य अहर्त्ताधारी लाभूकों की पहचान करते हुए उनसे आवश्यक कागजात प्राप्त कर दावा अभिलेख तैयार करते हुए अविलंब अनुमण्डल कार्यालय को भेजने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में पूर्व से स्वीकृत वन पट्टा का जनप्रतिनिधियों के माध्यम से वितरण कराने हेतु अंचल अधिकारियों को निम्न प्रकार हस्तगत कराया गया-
चाकुलिया-55,घाटशिला-02,धालभूमगढ- 21,
डुमरिया- 76, गुड़ाबन्दा- 53, बहरागोड़ा- 66
कुल- 273
बैठक में वन पट्टा से संबंधित दावा अभिलेख प्रपत्रों की जाँचोंपरांत अनुमण्डल क्षेत्र के सभी अंचल अधिकारियों से व्यक्तिगत एवं सामुदायिक दावा अभिलेख निम्न प्रकार प्राप्त हुए हैं –
चाकुलिया- 29,घाटशिला-05,धालभूमगढ़- 01 मुसाबनी-44,डुमरिया-05,गुड़ाबन्दा-11 बहरागोड़ा- 08 कुल- 103
प्राप्त सभी त्रुटिरहित दावों का 26 अक्टूबर को अनुशंसा हेतु अनुमण्डल स्तरीय वन अधिकार समिति घाटशिला के साथ बैठक करते हुए अग्रेतर कार्रवाई हेतु जिला कार्यालय को समर्पित किया जायेगा।
उक्त बैठक के दौरान अंचल अधिकारी, मुसाबनी, घाटशिला, चाकुलिया, बहरागोड़ा, गुड़ाबान्दा/सभी संबंधित अंचल निरिक्षक एवं अंचल कर्मी/सभी प्रखण्ड के वन विभाग के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
*=============================*