झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजीजु से भेंट नहीं होने पर एक ज्ञापन उनके कार्यालय को सौंपा गया

आज अंतर्राष्ट्रीय संगठन भारतीय जन महासभा के अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार के द्वारा भारत सरकार के कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजीजु से भेंट नहीं होने पर एक ज्ञापन उनके कार्यालय को सौंपा गया
गत 17 -10 – 2022 को सौंपे गए ज्ञापन का स्मार पत्र देते हुए फिर से मांग की गई है कि बलात्कार और हत्या जैसे जघन्य अपराध के लिए तीस दिन के भीतर मृत्युदंड दिए जाने का कानून बनवाने की कृपा की जाए।
ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि कठोर कानून बनाने से ही इस प्रकार के अपराध की रोकथाम संभव है।
श्री पोद्दार के द्वारा भारत के शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के भी कार्यालय को एक ज्ञापन सौंपा गया। इसमें कहा गया है कि देश में वर्तमान समय में बलात्कार एवं हत्या की अनवरत बढ़ रही घटनाओं से हम सभी क्षुब्ध हैं और इसके निवारण के लिए आवश्यक है कि युवा पीढ़ी में आधारभूत शिक्षा के साथ-साथ संस्कार की कमी भी एक महत्वपूर्ण कारक है। इसलिए आवश्यकता है कि शिक्षा में ऐसे पाठ्यक्रम लागू किए जाएं जिनसे युवाओं में एक सभ्य संस्कारित जागृति आए और जीवन में नारियों के प्रति सुसंस्कारित भावना का उदय हो सके।
मांग की गई है कि भारत के सभी विद्यालयों की पाठ्य पुस्तकों में श्रीमद्भगवद्गीता को नियमित रूप से प्राथमिक स्तर से ही अनिवार्य रूप से पढ़ाया जाए।