झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद सरायकेला-खरसवाँ के द्वारा मैथिली को संविधान के अष्टम अनुसूची में सम्मिलित किए जाने की स्मृति में मैथिली सम्मान दिवस समारोह आधारशिला टावर रोड न0 04 आदित्यपुर में आयोजित किया गया मैथिली को झारखण्ड में द्वितीय राजभाषा में शामिल करने हेतु संघर्ष में अपनी महती भूमिका और योगदान के लिए प्रमोद कुमार झा पत्रकार एवं परमानन्द झा को शॉल ओढ़ाकर और पाग पहना कर सम्मानित किया गया

सरायकेला खरसावां आदित्यपुर – आज अंतरराष्ट्रीय मैथिली परिषद सरायकेला-खरसवाँ के द्वारा मैथिली को संविधान के अष्टम अनुसूची में सम्मिलित किए जाने की स्मृति में मैथिली सम्मान दिवस समारोह आधारशिला टावर रोड न0 04 आदित्यपुर में आयोजित किया गया
मुख्य अतिथि विजय शंकर मिश्र, समाजसेवी अपने वक्तव्य से मिथिला मैथिली के सभी अनुरागियों का कार्यक्रम करने के लिए आभार प्रकट किया और ऐसे कार्यक्रम करते रहने के लिए शुभकामना भी दी इस अवसर पर मुख्य वक्ता डॉ अशोक कुमार झा अविचल,प्राचार्य एल बी एस एम महाविद्याल जमशेदपुर एवं डॉ रविन्द्र कुमार चौधरी प्राचार्य घाटशिला महाविद्यालय घाटशिला थे
डॉ अविचल ने मैथिल भाषा के विकास और इतिहास पर प्रकाश डालते हुए अष्टम अनुसूची तक कि यात्रा एवं वर्तमान परिदृश्य पर व्याख्यान दिया
डॉ चौधरी ने झारखंड में मैथिली भाषा का इतिहास इसके क्षेत्र एवं स्थिति पर व्यख्यान दिया
इस अवसर पर अंतरराष्ट्रीय हैंडबॉल खिलाड़ी रिमझिम कुमारी को अ0मै0प0 ने शॉल ओढ़ाकर और मेमोंटो देकर सम्मानित किया साथ ही उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी
साथ ही इस अवसर पर मैथिली को झारखण्ड में द्वितीय राजभाषा में शामिल करने हेतु संधर्ष में अपनी महती भूमिका और योगदान के लिए प्रमोद कुमार झा पत्रकार एवं परमानन्द झा को शॉल ओढ़ाकर और पाग पहना कर सम्मानित किया गया
कार्यक्रम का संचालन परिषद के महासचिव गोपाल चन्द्र झा ने किया स्वागत भाषण परिषद के प्रदेश सचिव पंकज कुमार झा ने दिया अध्यक्षीय भाषण परिषद के अध्यक्ष हंसराज जैन ने दिया। धन्यवाद ज्ञापन राजीव रंजन ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विजय झा, पंकज झा,अजय झा, मुकेश झा, द्वरिका नाथ, नीलेश झा, सुबोध झा सुरेश झा ने सराहनीय योगदान दिया।