झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अंबुज कुमार ने आजादी के नायकों एवं बलिदानयों को याद करते हुए किया ध्वजारोहण

72 वें गणतंत्र दिवस के ऐतिहासिक अवसर पर पूर्व पार्षद एवं इंटक के प्रदेश सचिव, कोल्हान मजदूर संघ के केंद्रीय अध्यक्ष ,अंबुज कुमार जी के द्वारा कई स्थानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया एवं तिरंगे को सलामी दी गई।


अंबुज कुमार जी के द्वारा सिक्स एलएफ दुर्गा पूजा मैदान, ईगल बॉयज क्लब मांझी टोला ,अनिल सुर पथ कदमा , मैं मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर अंबुज कुमार ने आजादी के नायकों एवं बलिदान यों को याद करते हुए भारतीय गणतंत्र को दुनिया का महान गणतंत्र एवं लोकतंत्र बताया।
6 एलएफ दुर्गा पूजा मैदान में ध्वजारोहण के बाद उपस्थित जनसमूह के बीच मिठाई वितरण किया गया। साथ ही ध्वजारोहण के अवसर पर सैकड़ों बच्चों के बीच पेन पेंसिल वितरित किया गया।
इस मौके पर मुख्य रूप से ईगल बॉयज क्लब के संचालक रितिक साहू ,सुकेश गुप्ता ,कामगार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रामा शंकर पांडे इंटक कि् प्रदेश संगठन सचिव श्रीमती मीरा तिवारी , श्रीमती शशि आचार्य, कोल्हान मजदूर संघ के नगर अध्यक्ष छोटू राय ,उज्जवल पांडे, प्रवीन कुमार, दयानंद सिंह ,ओमेंद्र सिंह ,धर्मेंद्र कुमार वत्स ,प्रभुनाथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।