झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आकांक्षा दूबे हत्याकांड में गायक समर सिंह ने दी खातों की डिटेल, 10 अकाउंट की जांच करेगी पुलिस

आकांक्षा दूबे हत्याकांड में गायक समर सिंह ने दी खातों की डिटेल, 10 अकाउंट की जांच करेगी पुलिस

वाराणसी के एक होटल में 26 मार्च को आकांक्षा दुबे की लाश मिली थी. एक्ट्रेस की मां मधु दुबे ने गायक और उसके भाई को मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया था. पुलिस समर सिंह को रिमांड पर लेकर आरोपों की जांच कर रही है.
वाराणसी : भोजपुरी फिल्म एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे के मौत मामले में भोजपुरी गायक समर सिंह पुलिस रिमांड पर है. आरोपी समर सिंह से पूछताछ के तीसरे दिन उसने बैंक खातों से संबंधित डिटेल पुलिस से साझा की. समर सिंह और उसके भाई संजय सिंह के कुल 8 बैंक खातों की डिटेल पुलिस के हाथ लगी है. इसके अलावा आकांक्षा दुबे के भी 2 बैंक खातों की डिटेल पुलिस को मिली है. कुल मिलाकर पुलिस को 10 बैंक खातों की जांच करनी है.

आकांक्षा दुबे मौत मामले में गिरफ्तार किए गए भोजपुरी गायक समर सिंह पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर है. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम समर सिंह से लगातार पूछताछ कर रही है, जबकि उसका भाई संजय सिंह भी गिरफ्तार होने के बाद वाराणसी की जिला जेल में बंद है. पूछताछ के तीसरे दिन समर सिंह ने पुलिस के हरेक सवाल का जवाब दिया. पुलिस ने अब तक समर सिंह से लगभग 55 सवाल पूछे हैं. जिनमें अधिकांश सवाल समर सिंह और आकांक्षा दुबे से जुड़े हुए ही रहे हैं.
पूछे गए सवालों के जवाब में समर सिंह ने अपने और आकांक्षा के मुलाकात, साथ रहने, काम करने और पारिवारिक स्थिति के साथ ही अपने निजी रिश्ते और निजी जिंदगी के बारे में भी बहुत सी बाते बताईं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि बहुत सी जानकारियां साझा करने योग्य नहीं हैं लेकिन समर सिंह बार-बार येही कह रहा है कि वह बेकसूर है. समर सिंह हाथ जोड़कर पुलिस के आगे इस बात को बार-बार दोहरा रहा है कि उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है. एक ही सवाल को बार-बार घुमा कर पूछा जा रहा है, जबकि उसका आकांक्षा दुबे की मौत में कोई हाथ नहीं है.

समर सिंह से पूछताछ में पुलिस ने रिमांड के तीसरे दिन उसके और उसके भाई संजय सिंह के बैंक खातों की डिटेल साझा करने के लिए कहा था. समर सिंह ने इसे पुलिस को उपलब्ध करवा दिया है. इसके अलावा समर सिंह के पास मौजूद आकांक्षा दुबे के दो बैंक अकाउंट डिटेल को भी पुलिस ने नोट किया है. समर सिंह के लगभग 2 बैंक खातों की पूरी डिटेल पुलिस ने निकलवाई है, जबकि बाकी बैंक खातों की डिटेल भी जल्द निकलवा ली जाएगी, शनिवार होने की वजह से पुलिस को बैंक में थोड़ी दिक्कतें आई थी. जबकि आज रविवार होने के कारण बैंकों से कोई डिटेल नहीं मिल पाएगी. पुलिस अब सोमवार का इंतजार कर रही है.
आठ बैंक खाते समर सिंह और संजय सिंह के हैं, दो आकांक्षा दुबे के हैं. इन सभी की बारीकी से जांच की तैयारी पुलिस कर रही है. आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने समर सिंह के पास बेटी के लगभग 5 करोड़ रुपए होने की बात कही थी. काम करने के बाद समर सिंह की तरफ से पैसा नहीं दिए जाने का भी आरोप लगाया था. इन सभी आरोपों की सत्यता इन बैंक खातों की पड़ताल के बाद निश्चित तौर पर सामने आ सकती है.
फिलहाल समर सिंह के 17 अप्रैल तक पुलिस पूछताछ करेगी. 17 अप्रैल की शाम  5:00 बजे फिर से उसे जेल में दाखिल करना होगा. वहीं पुलिस के नोटिस के बाद आकांक्षा की दोस्त अनुराधा, दो भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर और एक प्रोड्यूसर भी पूछताछ के लिए तलब किए गए हैं, माना जा रहा है वे रविवार को बनारस आ सकते हैं.