झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में हुए पेपर लीक की घटना की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही करने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया

जमशेदपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा जेएसएससी सीजीएल की परीक्षा में हुए पेपर लीक की घटना की सीबीआई जांच कर दोषियों पर कठोर और दंडात्मक कार्यवाही करने के मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया इस मौके पर उपस्थित जमशेदपुर महानगर मंत्री यश अग्रहरि ने कहा कि पेपर लीक की घटना हुए लगभग पन्द्रह दिन हो गए लेकिन अभी तक इस विषय पर सरकार का रवैया बिल्कुल उदासीन है। अभी तक इस घटना में संलिप्त लोगों को ना तो पकड़ा गया है और ना ही उन पर किसी प्रकार की कार्यवाही हो पाई है। विद्यार्थी परिषद छात्र हित के मुद्दे को लेकर प्रतिबद्ध है और जब तक पेपर लीक करने वाले के ऊपर सीबीआई जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती है परिषद का यह आंदोलन जारी रहेगा

महानगर सह मंत्री शुभम राज ने कहा कि सरकार का अभी तक किसी  प्रकार का कदम नहीं उठाना इस बात की ओर संकेत करता है कि इस घटना में पूर्व के हेमंत सोरेन सरकार के कुछ मंत्रियों और बड़े अधिकारियों की मिली भगत है लेकिन परिषद कार्यकर्ता छात्रों के भविष्य के साथ खेलने वाले इस प्रकार के सभी भ्रष्ट अधिकारियों और मंत्रियों के विरुद्ध लड़ाई जारी रखेगा और जब तक छात्रों को न्याय नहीं मिलेगा परिषद कार्यकर्ता छात्रों के साथ मिलकर संघर्ष करते रहेंगे। इस मौके पर मुख्य रूप से दीपक ठाकुर, अनूप पांडे, शुभम सिंह, विशाल सिंह, रौनक कुमार, अमित पटेल, राहुल कसेरा, जय प्रकाश, अंशु शर्मा सहित कई विद्यार्थी उपस्थित रहे।