झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज में जमकर बवाल काटा गया

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रेजुएट कॉलेज में जमकर बवाल काटा गया

जमशेदपुर- ज्ञात हो कि कल से झारखंड बोर्ड 10वीं व 12वीं की परीक्षा शुरू होने वाली है और ग्रेजुएट महाविद्यालय के कुछ विद्यार्थियों का अभी तक एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है। विषय को लेकर जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं द्वारा महाविद्यालय के प्राचार्य व जिला शिक्षा पदाधिकारी से बातचीत किया गया। अभाविप जमशेदपुर महानगर मंत्री का संग्रहालय ने कहा कि जिन विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हो सका है उन सभी ने अपना परीक्षा फॉर्म भरा है। उसके बाद भी या तो महाविद्यालय या तो जैक बोर्ड की गलती के कारण इनका एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं हो पाया है। इससे विद्यार्थियों का पूरा एक वर्ष बर्बाद हो जाएगा। अगर छह घंटे के अंदर इनका एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराया जाएगा तो अभाविप मांग करती है कि इन विद्यार्थियों के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए ताकि यह परीक्षा में शामिल हो सके।
प्रदेश खेल सहसंयोजक अमन ठाकुर ने कहा कि आखिर महाविद्यालय और जैक बोर्ड की गलती का खामियाजा विद्यार्थी क्यों भुगते, सभी विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों महाविद्यालय प्रशासन और जैक बोर्ड को या सुनिश्चित करना ही होगा।
महानगर सह मंत्री शुभम राज ने कहा कि अभाविप ऐसे सभी विद्यार्थी जिनका एडमिट कार्ड अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाया है उन सभी के साथ अन्याय नहीं होने देगी और सभी विद्यार्थियों का एडमिट कार्ड उपलब्ध हो इसके लिए संघर्ष करते रहेंगे।
साथ ही परिषद कार्यकर्ताओं ने छह घंटे का अल्टीमेटम दिया है कि या तो किसी भी प्रकार से इन विद्यार्थियों के एडमिट कार्ड उपलब्ध कराई जाए या वैकल्पिक व्यवस्था के साथ इन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाए।