झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर इकाई के द्वारा संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए दुराचार और इसमें संलिप्त दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  को ज्ञापन सौंपा गया

जमशेदपुर- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जमशेदपुर महानगर इकाई के द्वारा संदेशखाली में महिलाओं के साथ हुए दुराचार और इसमें संलिप्त दोषियों पर कठोर कार्रवाई की मांग करते हुए एकदिवसीय धरना प्रदर्शन और उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति  को ज्ञापन सौंपा गया। डीसी कार्यालय के समक्ष परिषद कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की ओर बवाल काटा पुलिस के द्वारा परिषद कार्यकर्ताओं को उपयुक्त  से मिलने से भी रोका गया जिसका परिषद कार्यकर्ताओं ने डटकर विरोध किया।

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के महानगर मंत्री यश अग्रहरि ने कहा कि पश्चिम बंगाल जैसा राज्य जहां मां दुर्गा मां काली की आराधना होती है इस प्रदेश में महिलाओं के साथ ऐसी बर्बरतापूर्ण कुकृत्य दुर्भाग्यपूर्ण है। पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था पूरी तरह से बर्बाद हो चुका है इसलिए विद्यार्थी परिषद महामहिम राष्ट्रपति से यह मांग करती है कि बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाई जाए और इस प्रकार का कुकृत्य करने वालों पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाए।
अभाविप जमशेदपुर महानगर सह मंत्री भूमि घोषाल ने कहा कि पश्चिम बंगाल के संदेशखाली की घटना एक सभ्य समाज को कलंकित करने वाली घटना है। आज हम पूरे देश में महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं लेकिन जब पश्चिम बंगाल सरकार के संरक्षण में इस प्रकार की घटना सामने आती है यह बहुत ही दुखद और व्यथित करने वाली घटना है। ममता बनर्जी लगातार अपने राजनीतिक फायदे के लिए इस प्रकार के अपराधी के पृष्ठभूमि वाले लोगों को संरक्षण दे रही है जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।अभाविप सभी आरोपियों पर कठोर कार्रवाई की तो मांग करती ही है साथ ही बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग करती है।
इसके पश्चात अभाविप का एक प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त  के माध्यम से देश के महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदेश खेल सह सहसंयोजक अमन ठाकुर, महानगर सह मंत्री शुभम राज ,अभिषेक कुमार ,आयुषी कुमारी, स्नेहा, रोशनी, कोमल, सौरव कुमार सहित कई छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।