लखनऊ। अखिल भारतीय ब्रह्म समाज द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आज शहीदों के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आनलाइन आयोजन किया गया, जिसमें देश के विभिन्न स्थानों से लगभग 160 सदस्यों ने हिस्सा लिया।
उक्त जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री देवेन्द्र शुक्ल जी ने बताया कि हमारा यह कार्यक्रम देश के उन योद्धाओं को समर्पित है जो सीमा पर, आतंकवाद के खिलाफ, महामारी में तथा विभिन्न आपदाओं में अपनी जान की बाजी लगाकर हमारी रक्षा करने के लिए कटिबद्ध हैं।
अध्यक्ष श्री सी पी अवस्थी जी ने लोगों को संस्कारित करने का संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया, उन्होंने कहा कि संस्कारित व्यक्ति से ही संस्कारित समाज बनता है।कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था की सांस्कृतिक प्रमुख डा. प्रतिभा मिश्रा ने किया और संयोजन संगठन मंत्री श्री एम. पी. दीक्षित जी ने किया।
सम्बंधित समाचार
आज क्षेत्र में सरस्वती पूजा की धूम मची बच्चे डीजे संस्कृति से बचे- सुनील कुमार दे
नुआग्राम, हाता, जुड़ी में 74 वां गणतंत्र दिवस हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया मत भूलो प्यारे बच्चे शहीदों का वलिदान को -सुनील कुमार दे
रामगढ़ उपचुनाव में एनडीए एकजुट मैदान में होगा आजसू का प्रत्याशी