झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अजय कुमार सिंह जिन्होने आज पांचवी बार एसडीपी दान कर अपना 27 वां रक्तदान पूरा किया

जमशेदपुर-  एसडीपी (सिंगल डोनर प्लेटलेट्स) डोनेशन आज चिकित्सा जगत में रक्तदान के क्षेत्र में कम्पोनेन्ट डोनेशन का स्वच्छ विकल्प बनता जा रहा है और इसकी बढ़ती जरूरत को देखते हुए इस क्षेत्र में रेड क्रॉस सोसाईटी पूर्वी सिंहभूम ने लगातार सक्रियता बढायी है जिसके कारण आज इसके प्रोत्साहन के फलस्वरूप हर जरूरतमंद को समय पर एसडीपी प्राप्त हो रहा है।आज इस अभियान के तहत अजय कुमार सिंह जिन्होने आज पांचवी बार एसडीपी दान कर अपना 27 वां रक्तदान पूरा किया
इन एसडीपी डोनर्स को जरूरतमंदों के लिए डोनेशन को रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने प्रेरित किया तथा एसडीपी के समय प्रभुनाथ सिंह उनके साथ जमशेदपुर ब्लड सेन्टर में उपस्थित रहकर उनका उत्साह बढाया। आज जमशेदपुर ब्लड सेन्टर के महाप्रबंधक  संजय चौधरी एवं रेड क्रॉस के एसडीपी डोनेशन प्रभारी प्रभुनाथ सिंह ने एसडीपी डोनर्स को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया
अजय कुमार सिंह मानव सेवा के इस प्रकल्प में सदैव आगे रहते हैं और उन्होंने इससे पूर्व 21 बार पुर्ण रक्तदान कोविड काल में एक बार प्लाज्मा और इससे पूर्व चार बार प्लेटलेट दान कर पीड़ित मानवता की सेवा की है