झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

390 टन अवैध कोयला के साथ 13 ट्रक जब्त, चार कारोबारी पर केस

390 टन अवैध कोयला के साथ 13 ट्रक जब्त, चार कारोबारी पर केस

उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी संदीप सिंह के निर्देश पर जिला खनन पदाधिकारी मिहीर सालकर के नेतृत्व में गठित टीम ने 13 ट्रक पर लगभग 390 टन अवैध कोयला को जब्त किया है।
इस संबंध में जिला खनन पदाधिकारी ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर गठित टीम ने बीते देर शाम राजगंज थाना क्षेत्र में छापामारी की। इस क्रम में खान निरीक्षक राहुल कुमार ने तोपचांची थाना प्रभारी एवं राजगंज थाना की पुलिस के सहयोग से कोलकाता – दिल्ली नेशनल हाईवे के सर्विस लेन पर महेशपुर पंचायत के पास अवैध रूप से कोयला लदा हुआ कुल 13 ट्रक की जांच की जांच में पाया गया कि सभी ट्रकों पर अवैध रूप से कोयला लोड है। सभी ट्रक को तुरंत जब्त कर लिया गया
इसमें 11 ट्रक पर 30 – 30 टन, एक ट्रक पर 25 टन और एक ट्रक पर 35 टन अवैध कोयला लोड था। ट्रक संख्या एनएल 01 ए.बी. 9355 पर 35 टन, जेएच 10 बी.एन. 9150 पर 25 टन, जबकि जेएच 02 ए.एस. 9830, यूपी 67 ए.टी. 1116, सीजी 04 एल.वी. 6302, जेएच 09 ए.एफ. 2299, जेएच 11 वाई 6075, बीआर 02 क्यू 6093, बीआर 28 जी.ए. 0605, जेएच 10 ए.बी. 3669, जेएच 10 ए.एक्स. 6509, जेएच 10 बी.वाई. 8716 तथा ट्रक संख्या जेएच 10 ए.ए. 3414 पर 30 – 30 टन अवैध कोयला जब्त किया गया
इस संबंध में राजगंज थाना में कांड दर्ज कराया गया है। साथ ही 6 ट्रक चालक एवं एक सह चालक को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चर नामजद अवैध कोयला व्यापारी के विरुद्ध भी कांड अंकित किया गया है। जिला खनन पदाधिकारी ने बताया कि सभी वाहनों के ऊपर लोड अवैध कोयला को राज्यसाद (कंफीस्केट) करने के लिए कार्रवाई की जा रही है। साथ ही बताया कि यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।

चोरी के ग्यारह बाइक के साथ गिरोह के दो सरगना गिरफ्तार

जानकारी देते हुए कहा कि धनबाद में इन दिनों बाइक चोरी की घटना काफी बढ़ गई थी। पुलिस इस बाबत लगातार छापेमारी भी कर रही थी, जिसमे कई बाइक और बाइक चोर गिरोह से जुड़े कई चोरो को भी गिरफ्तार करने में कामयाब हुई थी, लेकिन पुलिस उस सरगना को गिरफ्तार करने में अबतक नाकामयाब रही थी जो इन सभी बाइक चोरी की घटनाओं का मास्टरमाइंड था जिसे अब पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि सरगना की गिरफ्तारी के लिए सिटी एसपी धनबाद और डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था, जो अन्य जगहों के साथ साथ शादी ब्याह के जगहों और पार्टियों में भी मौजूद रहकर इस गिरोह की टोह ले रही थी। इसी बीच इस विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गिरोह के उस सरगना को गिरफ्तार कर लिया है जो इस सभी घटनाओं के पीछे रहा है।
देख रेख में चलने वाले बाइक चोरों के गिरोह ने सिर्फ धनबाद ही नहीं, बल्कि जामताड़ा, गिरिडीह सहित कई अलग अलग जिलों में भी बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है।

इसके साथ ही पुलिस ने उस व्यक्ति को भी धरदबोचा है जो चोरी की बाइकों को खपाने का काम किया करता था। उसका नाम बकरीद मियां बताया जा रहा है, जो कर्माटांड जामताड़ा का रहने वाला है। पुलिस के अनुसार बकरीद मियां का भी आपराधिक इतिहास रहा है। इसके खिलाफ गिरिडीह और देवघर जिला के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने इनके पास से हाल में चोरी गए 11 बाइक के साथ मास्टर की (चाभी) का भी गुच्छा बरामद किया है जिसकी मदद से यह बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया करते थे