झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

अगले हफ्ते बदल सकता है झारखंड का मौसम, गर्मी से राहत के आसार

अगले हफ्ते बदल सकता है झारखंड का मौसम गर्मी से राहत के आसार

अगले दो से तीन दिनों तक थंडरस्ट्रोम के समय हवा की गति चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से देखने को मिल सकती है. मौसम में तब्दीली होने के पीछे कारण है कि दो सिस्टम का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है.
रांची: राजधानी सहित पूरे झारखंड में मौसम ने करवट ली है. सुबह से आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके कारण मौसम सुहावना रहा. वहीं, दोपहर बाद हल्की मध्यम दर्जे की बारिश रांची सहित आस-पास के इलाकों में दर्ज की गई. सबसे अधिक वर्षा 6.8mm शिलाइचक( चतरा) में रिकॉर्ड की गई. सबसे अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री सेल्सियस डालटनगंज में रिकॉर्ड किया गया. वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान 20.1 डिग्री सेल्सियस रांची में रिकॉर्ड किया गया
मौसम विभाग केंद्र के अनुसार रांची सहित पाकुड़, साहिबगंज, बोकारो, देवघर, धनबाद, दुमका, पूर्वी सिंहभूम, गिरिडीह, गोड्डा, जामताड़ा, खूंटी, कोडरमा, रामगढ़, सरायकेला-खरसावां और पश्चिम सिंहभूम के कुछ भागों में अगले दो-तीन दिनों में मेघ गर्जन, वज्रपात और हल्की बारिश होने की प्रबल संभावना जताई है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा कि मौसम को देखते हुए लोग सतर्क और सावधान रहें. सुरक्षित स्थानों पर रहें. इसके साथ ही पेड़ के नीचे नहीं रहे और बिजली के खंभे से दूर रहें. वहीं, किसानों से भी अपील की है कि मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. अगले दो से तीन दिनों तक थंडरस्ट्रोम के समय हवा की गति चालीस से पचास किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हो सकती है. मौसम में तब्दीली होने के पीछे कारण है कि दो सिस्टम का असर झारखंड में देखने को मिल रहा है