झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने की समीक्षा

आवास योजना (ग्रामीण) एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं का उपायुक्त ने की समीक्षा

सरायकेला खरसावां – जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने आज गूगल मीट के माध्यम से वर्चुअल बैठक आयोजित कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति का समीक्षा किया। बैठक मे उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी ब्लॉक कोडनेटर एवं अन्य उपस्थित रहे।
बैठक मे सर्वप्रथम उपायुक्त ने मुख्य सचिव झारखण्ड सरकार के द्वारा वीसी के माध्यम से प्राप्त दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए अधिक से अधिक लंबित आवास को पूर्ण कराने हेतु अवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके तत्पश्चाय उपायुक्त ने पूर्व की बैठक में दिए गए दिशा निर्देशों का समीक्षा करते हुए लंबित आवासों को यथा शीघ्र पूर्ण करने तथा द्वितीय किस्त हेतु लंबित मामलों में प्रगति लेने के निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा की ऐसे लाभुक जो द्वितीय किस्त प्राप्त कर चुके है को आवास निर्माण कार्य में प्रगति लाते हुए पूर्ण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए।
समीक्षा क्रम मे उपायुक्त ने कहा कि सभी प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के मृत लाभुकों के आश्रितों को नियमानुसार लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से 2022 तक के लंबित आवासों में तेजी लाए साथ ही सभी जमीन विवादित मामलों का समाधान सुनिश्चित करते हुए लाभुकों को लाभ प्रदान करे ताकि आवास निर्माण का कार्य तेजी से पूर्ण किया जा सके।

*उपायुक्त ने लंबित आवास कार्य को पूर्ण करने हेतु लाभको से की अपील*

इस दौरान उपायुक्त ने मीडिया प्रतिनिधियों से बात करते हुए ऐसे लाभुक जो प्रथम किस्त प्राप्त कर अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नहीं किए हैं या द्वितीय किस्त प्राप्त कर अन्य कार्य में पैसा खर्चा कर चुके हैं से अपील करते हुए कहा है की ग्रामसभा के माध्यम से आपका नाम चयनित किया गया है ताकि आपकी आवास निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके, आप पक्का मकान मे परिवार के साथ रह सके। अतः आप सभी कार्य मे प्रगति लाते हुए आवास निर्माण कार्य को पूरा करे ताकि सरकार के उद्देश्य को पूरा किया जा सके साथ ही आगे आवास योजना से वंचित लाभुकों को लाभ प्रदान किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मनरेगा योजना अंतर्गत संचालित योजनाओं का समीक्षा करते हुए पड़ी जेनरेशन मे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा लेबर इंगसे (मैंडेंस) मे प्रगति लाने के निर्देश दिए।
बैठक के अंत मे उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को क्षेत्र का भ्रमण कर आवास योजना तथा मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं स्थल निरीक्षण करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त ने कहा की आवास योजना के ऐसे लाभुक को जो प्रथम किस्त ऑप्त कर अब तक कार्य प्रारम्भ नहीं किए तथा ऐसे लाभुक जो निर्माण कार्य प्रारम्भ कर लंबित रखे हैं को प्रेरित कर निर्माण कार्य में प्रगति लाने हेतु प्रेरित करें ताकि आवास योजना अंतर्गत अधिक से अधिक निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को ब्लॉक कोऑर्डिनेटर, बीपीओ, कंप्यूटर ऑपरेटर, पंचायत सेवक तथा संबंधित कर्मचारियों के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य में प्रगति लाने तथा समय-समय पर समीक्षा करने के निर्देश दिए।
*====================================*
*====================================*
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया

जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त सरायकेला खरसावां अरवा राजकमल के द्वारा आज समुदायिक भवन सरायकेला स्थित ईवीएम वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण किया। भारत निर्वाचन आयोग-नई दिल्ली के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ वेयर हाउस की विधि-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के क्रम में उन्होंने वेयर हाउस में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे, भवन की स्थिति, तैनात सुरक्षा बल, अग्निशमन सिलेंडर, इत्यादि का जाँच करते हुए सुरक्षा के मद्देनजर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौके पर उपायुक्त के साथ उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रियंका सिंह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सुनील कुमार सिंह उप निर्वाचन कार्यालय के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी समेत अन्य उपस्थित रहे।
*===================================*
सरायकेला खरसावां – सरायकेला खरसावां जिला कहते हैँ यदि रक्षक ही भक्षक हो जाये तो क्या कहना और उस पर यदि दंडाधिकारी द्वारा ही यदि अन्याय हो जाये तो यह लोटिया डुबोने जैसी और आत्महत्या तक की संभावना हो सकती है,मामला है चांडील मौजा मुसरीबेरा गांव थाना संख्या एक सौ छिहत्तर प्लॉट संख्या बीस,इक्कीस की क्रमशः उन्नीस डिसमिल और पांच डिसमिल की अठारह मार्च दो हजार बीस को अनुमंडल दंडाधिकारी न्यायालय चांडील के आदेश के मुताबिक जमीन श्री पति सिंह मुंडा का था लेकिन अब उक्त जमीन छोटू सिंह मुंडा के नाम का दखल दिलवाने के लिए चौका थाना प्रभारी के नाम सोलह मार्च को आदेश जारी किया और दखल भी दिलवा दिया गया अब सवाल है की ऐसा किस आधार पर किया गया?या की निजी स्वार्थ से इस विषय पर आयुक्त के द्वारा जाँच किया जाना चाहिए और दोषी पर कार्रवाई किया जाना चाहिए ताकि भविष्य में दंडाधिकारी द्वारा पक्षपात नहीं किया जा सके

रपट जगन्नाथ मिश्रा