झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आवंटित शौचालय का सौंदर्यीकरण के खिलाफ आमरण अनशन जारी लाभुक ने जिला परिषद पर लगाए गंभीर आरोप

आवंटित शौचालय का सौंदर्यीकरण के खिलाफ आमरण अनशन जारी लाभुक ने जिला परिषद पर लगाए गंभीर आरोप

गिरिडीह में बगोदर बस स्टैंड परिसर में बेकार पड़े शौचालय का जिला परिषद ने दुकान के लिए व्यक्ति विशेष के नाम पर आवंटित किया. इसके विरोध में लाभुक डालेश्वर महतो की ओर से पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन की शुरुआत की गई थी, जो दूसरे दिन भी जारी रहा.

बगोदर,गिरिडीह: बगोदर बस स्टैंड परिसर में बेकार पड़े शौचालय का जिला परिषद के द्वारा दुकान के लिए व्यक्ति विशेष के नाम पर आवंटित किया गया है. मगर आवंटित शौचालय का सरकारी फंड से उपयोगी शौचालय का रूप दिया जा रहा है. इसके विरोध में लाभुक डालेश्वर महतो के द्वारा पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन की शुरुआत की गई थी जो रविवार को दूसरे दिन भी जारी रहा.
हालांकि शनिवार को रात्रि में बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने अनशन स्थल पहुंचकर मामले का जायजा लिया. उन्होंने अनशन तोड़ने की भी अपील की, मगर अनशनकारी अपनी मांगों पर डटे रहे. दूसरी ओर आजसू के प्रखंड अध्यक्ष लखन मेहता ने कहा है कि मांगें पूरी नहीं होने पर सोमवार से अनशनकारियों के समर्थन में आजसू के द्वारा अनशन किया जाएगा.
लाभुक डालेश्वर महतो ने कहा कि बेकार पड़े शौचालय का दुकान के लिए जिला परिषद के द्वारा मेरे नाम पर आवंटित किया गया. ऐसे में अवैध तरीके से प्रखंड प्रशासन के द्वारा शौचालय का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि इंसाफ की मांग को लेकर पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठे हैं. इधर बीडीओ मनोज कुमार गुप्ता ने कहा है कि डालेश्वर महतो सहित अन्य का आवंटन रद्द होने के बाद निर्माण कार्य किया जा रहा है. वैसे डालेश्वर महतो को दुकान देने के लिए विकल्प ढूंढा जा रहा है.