जमशेदपुर में आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक युवक के आत्महत्या करने का मामला सामने आया है. वहीं युवक के शव का कोरोना जांच कराने के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा.
जमशेदपुर: सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के भुइयांडीह के छायानागर के रहने वाले 27 वर्षीय दिलीप कुमार रजक ने मंगलवार को आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली. परिजनों के मुताबिक युवक फार्म में मुर्गी बेचने का काम करता था, वह काफी दिनों से नौकरी ढूंढ रहा था. वहीं नौकरी नहीं मिलने के कारण युवक ने घर में आत्महत्या कर ली.
कोरोना वायरस के कहर के कारण पूरी दुनिया परेशान है. ऐसी परिस्थिति में आमजनों के पास रोजगार नहीं है, जिसके कारण लोगों की स्थिति दिन प्रतिदिन दयनीय हो चुकी है. ऐसे में जमशेदपुर के युवा आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर रहे हैं. इसी के तहत महात्मा गांधी मेमोरियल अस्पताल में सीतारामडेरा थाना क्षेत्र के छायानागर के रहने वाले दिलीप रजक ने आर्थिक तंगी के कारण घर में आत्महत्या कर ली, मृतक शादीशुदा था, और पत्नी छह महीने से अपने माता-पिता के यहां रह रही थी.
मृतक के परिजनों के मुताबिक खाना-खाकर अपने रूम में सोने चला गया था. जब काफी देर बाद दरवाजे से कोई भी आवाज नहीं आई तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया. कमरे के भीतर से दरवाजा बंद होने के कारण परिजनों को इसकी सूचना देर से लगी. इधर घटना की जानकारी होने पर परिजनों का बुरा हाल है. मृतक के शव को एमजीएम अस्पताल के शीतगृह में रख दिया गया है. देर शाम कोरोना की जांच होने के बाद परिजनों को मृतक का शव सौंपा जाएगा.
सम्बंधित समाचार
10 अगस्त से शुरू होगा गीता थिएटर का एक्टिंग क्लासेस
चंम्पाई बुरी तरह फंस गए भाजपा के जाल में : सुधीर कुमार पप्पू
सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद के द्वारा गौरवमय भारतवर्ष का आन बान और शान की प्रतीक भारतवर्ष का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया गया