झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आर्थिक रूप से खुद अपने पैरो पर खड़ी हुई, परिवार को भी दिया संबल

आर्थिक रूप से खुद अपने पैरो पर खड़ी हुई, परिवार को भी दिया संबल

जमशेदपुर सदर प्रखंड अंतर्गत ग्राम मध्य हलुदबनी, पंचायत हलुदबनी की दस महिलाओं का समूह ईशिता उर्जा महिला समूह खेती-किसानी और पशुपालन को स्वरोजगार का माध्यम बनाकर काफी सशक्तता से आज अपने पैरों पर खड़ी हैं । ईशिता उर्जा महिला समूह का गठन सुकमती सोय और सुमित्रा गागराई के प्रयास से 24.अप्रैल 2016 को किया गया समूह से जुड़ी अधिकतर महिलाएं दैनिक मजदूरी कर अपना परिवार चलाती थीं । लेकिन ग्रामीण परिवेश में रहते हुए खेती-किसानी में अपने रूझानों को देखकर सभी ने इसे स्वरोजगार का साधन चुना जिसमें आज वे काफी सफल भी हैं
ईशिता उर्जा महिला समूह की महिलाओं ने सबसे पहले फुलगोभी एवं सरसों की खेती लगभग आधे एकड़ खेत में किया । सभी महिला सदस्य समय निकालकर बारी-बारी से खेती कार्य में सहयोग करती रहीं जिसका परिणाम भी सुखद आया करनडीह,परसुडीह एवं अपने गांव हलुदबनी में लगने वाले दैनिक बाजार में साग-सब्जी बेच कर पचास-साठ हजार रूपये की इनकी पहली आमदनी हुई जो इनके लिए काफी उत्साहजनक रहा सुकमती सोय और सुमित्रा गागराई को कृषि से होने वाली आमदनी दैनिक मजदूरी करने से बेहतर लगा इन दोनों महिला ने अपने समूह को खेती के आलावा पशुपालन करने का सुझाव दिया तब समूह ने मुर्गी पालन शुरू किया । थोक बाजार में मुर्गीपालन का व्यावसाय कर समूह ने 1,70,000/- रूपये मुनाफा कमाया

आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के द्वारा क्षमता विकास का दिया गया प्रशिक्षण, मशरूम की खेती से लगभग दो लाख रूपए की हुई आमदनी

जिला कृषि पदाधिकारी मिथिलेश कुमार कालिंदी बताते हैं कि सुकमती सोय और सुमित्रा गागराई काफी मेहनती महिला किसान हैं । इनके प्रयास से वर्ष 2019 में इनके समूह की महिलाओं को आत्मा सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर एक्सटेंशन योजना के द्वारा क्षमता विकास का प्रशिक्षण दिया गया जिसका विषय था मशरूम की उन्नत तकनीक से व्यावसायिक खेती । इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में समूह की सभी महिलाओं ने भाग लिया जिसके बाद उन्होने सामूहिक रूप से मशरूम का उत्पादन करना शुरू किया । मशरूम का उत्पादन करके इस समूह को 1,80,000/- रूपये लाभ प्राप्त हुआ । समूह को होने वाले शुद्ध लाभ को यह महिलाएं आपस में बराबर बांट लेती हैं मशरूम की खेती, सब्जी की खेती एवं मुर्गी पालन करने से समूह से जुड़ी सभी महिलाओं का पारिवारिक स्थिति पहले की अपेक्षा काफी बेहतर हुआ है । आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होने से अब इन महिलाओं को अन्यत्र ठेकेदारी में दैनिक मजदूरी भी नहीं करना पड़ रहा है ।

महिला किसानों का संदेश- सरकार कई जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही, आवश्यकता है कि जागरूक होकर सभी लोग उसका लाभ उठायें

ईशिता उर्जा महिला समूह की महिलायें बताती हैं कि अन्य लोगों की तरह उनके सामने भी परिवार और बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतायें रहती थी । ऐसे में जिला कृषि पदाधिकारी से मिलकर खेती-किसानी की अपनी योजना से अवगत कराया जिसमें उनका काफी प्रोत्साहन मिला । पहले प्रशिक्षण फिर नियमित क्षेत्र भ्रमण पर आते रहे पदाधिकारियों से तकनीकी जानकारी लेते हुए खेती-किसानी को मुनाफे का रोजगार बनाया जिससे आज सभी महिलाओं के परिवार की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हुआ है । वह कहती हैं कि सरकार द्वारा लोगों के लिए कई जनकल्याणकारी योजनायें संचालित की जा रही हैं, आवश्यकता है कि इच्छानुसार योजना का लाभ लेने के लिए संबंधित विभाग से संपर्क करें, पदाधिकारियों का भी व्यवहार काफी सहयोगात्मक रहता है । स्वरोजगार के लिए कुछ करने की ललक हो तो जिला प्रशासन का भी भरपूर सहयोग मिलता है जो काफी उत्साहजनक है

*============================*
*===========================*
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 के दौरान नये जुडे़ मतदाता जिन्हें अपना यूनिक मोबाईल नंबर उपलब्ध कराया गया है,उन्हें ई-ईपीआईसी डाउनलोड की सुविधा https://nvsp.in/, Voter Helpline App तथा https://votersportal.eci.gov.inपर उपलब्ध कराई गई है
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2021 कार्यक्रम के दौरान वैसे सभी नए जुड़े मतदाता जिन्होंने Unique Mobile Number उपलब्ध कराया गया है, परन्तु Unique Mobile Number का कार्य नहीं किया गया है, वैसे मतदाताओं को सूचित किया जाता है कि, वे अपना e-EPIC Download का कार्य स्वयं अपने मोबाईल से (एंड्रायड/आईओएस) अथवा निम्नलिखित कार्यालय में आकर डाउनलोड करा सकते हैं
*e-EPIC चार चरणों में ऐसे डाउनलोड करें-
1. वोटर पोर्टल अथवा वोटर हेल्पलाइन एफ पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात लॉग इन करें
2. एपिक नम्बर या फार्म रेफरेंस नम्बर प्रविष्ट करें।
3. रजिस्टरर्ड मोबाईल नम्बर पर प्रेषित ओटीपी की पुष्टि करें।
4. e-EPIC डाउनलोड करें
*अथवा निम्नलिखित कार्यालय में आकर आप अपना e-EPIC Download करवा सकते हैं-
1. अपने मतदान केन्द्र के बी.एल.ओ. के पास
2.आपके क्षेत्र के प्रखण्ड/निकाय कार्यालय के निर्वाचन शाखा में
3.अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, घाटशिला के निर्वाचन कार्यालय में
4.अनुमंडल पदाधिकारी का कार्यालय, धालभूम, जमशेदपुर के निर्वाचन कार्यालय में ।
5.अपर जिला दण्डाधिकारी (विधि-व्यवस्था), पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन कार्यालय में ।
6.विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी, जमशेदपुर के निर्वाचन कार्यालय में
7.अपर उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निर्वाचन कार्यालय में।
8.समाहरणालय, पूर्वी सिंहभूम के भूमि-तल पर अवस्थित वोटर हेल्पलाईन सेन्टर में
e-EPIC Download में किसी प्रकार का सहायता/विस्तृत जानकारी के लिए हेल्प लाईन नम्बर 1950 (टोल फ्री) पर सम्पर्क करें ।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त सूरज कुमार द्वारा सभी बी.एल.ओ. को निर्देशित किया गया है कि नये निबंधित Unique Mobile Number युक्त e-EPIC Download हेतु लम्बित मतदाताओं का शत-प्रतिशत e-EPIC Download का कार्य सम्पादन कराना सुनिश्चित करेंगे
*============================*
*===========================*

अवर प्रादेशिक नियोजनालय, गोलमुरी, जमशेदपुर में भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया । इस भर्ती कैम्प में M/s. Suzuki Motors Pvt. Ltd. Hansalpur, Gujrat द्वारा FTC पद हेतु ITI शैक्षणिक योग्यताधारी कुल 06 अभ्यार्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया । साक्षात्कार में कुल दस उम्मीदवारों ने भाग लिया था शशि भूषण झा उप निदेशक (नियोजन) जमशेदपुर-सह-सहायक निदेशक (नियोजन) एवं अजय कुमार नियोजन पदाधिकारी अवर प्रादेशिक नियोजनालय, जमशेदपुर के मार्गदर्शन में भर्ती कैम्प का सफल आयोजन किया गया
*============================*
*===========================*

*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी सूरज कुमार एवं वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ एम तमिल वणन द्वारा पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में विधि व्यवस्था के संधारण हेतु दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति तीन पालियों में की गई है । संयुक्त आदेश में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव हेतु आठ चरणों में चुनाव की घोषणा निर्वाचन आयोग द्वारा की गई है । प्रथम चरण का चुनाव 27 मार्च, दूसरा चरण 1 अप्रैल, तीसरा चरण 6 अप्रैल, चौथा चरण 10 अप्रैल, पांचवां चरण 17 अप्रैल, छठा चरण 22 अप्रैल, सातवां चरण 26 अप्रैल व आठवां चरण 29 अप्रैल को निर्धारित की गई है। मतदान के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों में आसामाजिक तत्वों के द्वारा निर्वाचन कार्य में व्यवधान डालने की संभावना को ध्यान में रखते हुए शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु 26 मार्च 2021 से अगले आदेश तक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाता है सभी को निर्देशित किया है कि निर्वाचन आयोग के गाइडलाइन के आलोक में आने-जाने वाले वाहनों की गहन जांच करेंगे इस दौरान कोविड-19 के मद्देनजर मुख्य सचिव, झारखंड द्वारा जारी अनलॉक के लिए दिशा-निर्देश का अनुपालन भी सुनिश्चित करायेंगे
*सीमावर्ती क्षेत्र में कुल पांच चेकपोस्ट बनाते हुए पन्द्रह दंडाधिकारी एव थाना स्तर से पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है,चेक पोस्ट के नाम निम्नवत हैं-*

*प्रखंड, थाना का नाम एवं चेकपोस्ट*

1. पटमदा, कमलपुर- कटिंग चौक चेक पोस्ट(बाकुड़ा रोड)

2. घाटशिला- केशरपुर चेकपोस्ट पंचायत बागुड़िया

3. चाकुलिया- बेन्द सड़क चेक पोस्ट

4. बहरागोड़ा, बरसोल- दारिसोल चेक पोस्ट (बंगाल रोड)

5. बोड़ाम- बड़ा सुसनी चेकपोस्ट

*उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी संयुक्त आदेश में निर्देशित किया गया है कि-

1. प्रत्येक चरणों में निर्धारित मतदान की तिथि से 48 घंटे पूर्व से चेकपोस्ट कार्यरत रहेगा तथा प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी निदेश का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे ।

2. उपरोक्त चेकपोस्ट पर किए जा रहे कार्य का निरीक्षण एवं अनुश्रवण संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी तथा पुलिस उपाधीक्षक करेंगे ।

इस दौरान विधि व्यवस्था के संपूर्ण प्रभार में अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम एवं घाटशिला तथा संबंधित पुलिस उपाधीक्षक रहेंगे
*============================*
*============================*

बहरागोड़ा प्रखंड सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु द्वारा प्रखंड के अन्य वरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक किया गया बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना को कैसे ससमय पूर्ण कराया जा सके इस संबंध में विमर्श किया गया । साथ ही पंचायतवार लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना का समीक्षा किया गया । बैठक में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड के अन्य वरीय पदाधिकारी, पंचायत सचिव, कनीय अभियंता आदि उपस्थित थे
*============================*
*===========================*

*जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एमजीएम में इलाज के लिए भर्ती मरीज के परिजन को रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से उपलब्ध कराया आर्थिक मदद*

सरायकेला-खरसांवा की एक महिला जिनको पेट की समस्या को लेकर इलाज के लिए एमजीएम में भर्ती कराया गया है,उनके परिजनों की खराब आर्थिक स्थिति का मामला संज्ञान में आने के बाद जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद किया गया । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल द्वारा महिला के परिजनों को दस हजार रुपए की राशि रेडक्रॉस सोसायटी की मदद से उपलब्ध कराया गया है । एडीएम लॉ एंड ऑर्डर ने जानकारी दी कि उक्त महिला के परिवारवालों की खराब आर्थिक स्थिति को देखते हुए कुछ लोग शहरवासियों से मदद मांगते पाये गए जिसका संज्ञान लेते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा आर्थिक मदद किया गया है

*============================*
*===========================*

कस्तूरबा बालिका विद्यालय गालूडीह में नामांकन बैठक प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी केशव प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित हुई, इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी घाटशिला कुमार एस अभिनव,नवनियुक्त परीक्षमान उप समाहर्ता चंचला कुमारी ,कस्तूरबा बालिका विद्यालय की वार्डन,कल्याण पर्यवेक्षक बबलू कुमार सोरेन उपस्थित थे
इस दौरान नामांकन हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारि द्वारा महत्वपूर्ण दिशनिर्देश दिए गए-
*1प्रखंड अंतर्गत कुल प्राप्त 344 आवेदनों में से 75 बालिकाओं का अनुशंसित सूची नामांकन हेतु जिला को प्रेषित किया जाना है इस संदर्भ में निर्देश दिया गया कि प्राथमिकता के तौर पर आदिम जनजाति, सिंगल पैरंट्स ,अनाथ वर्ग , दिव्यांग बालिकाओं को स्थान दिया जाना है। कुल प्राप्त आवेदनों में 18 आवेदन सवर बालिकाओं का प्राप्त हुआ है। इस दौरान सभी जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि जितने भी अनाथ, सिंगल पेरेंट्स, आदिम जनजाति वर्ग के बालिकाएं है उनका वांछित प्रमाण पत्र बनाने में सहयोग करेंगे।
इस दौरान सभी पंचायतों में दावा आपत्ति हेतु अनुसंशित सूची को लगा दिया जाना है ताकि यदि किसी भी व्यक्ति को कोई भी आपत्ति
अनुसंशित सूची को लेकर हो तो वह पंचायत मंडप के शिकायत पेटी में डाल सकता है क्योंकि प्रायः यह देखा जाता है की नामांकन के पश्चात व्यक्तियों द्वारा शिकायत की जाती है की दिशानिर्देशों के अनुरूप नामांकन नहीं हुआ अतः अनुसंशित सूची को दावा आपत्ति हेतु पंचायत मंडप में पूर्व ही लगा दिया जाए।

*दो विद्यालय के वार्डन को निर्देश दिया गया कि विद्यालय में पढ़ने वाले सभी दिव्यांग बालिकाओं की दिव्यंगता प्रमाण पत्र हेतु सिविल सर्जन कार्यालय में पत्राचार किया जाय की वे अगला तिथि बता दें की किस तिथि को समिति की बैठक होगी ताकि उस तिथि को कस्तूरबा विद्यालय की सभी दिव्यांग बालिकाओं को जिला ले जाकर समिति के समक्ष दिव्यांग प्रमाण पत्र बना लिया जाए ताकि, भविष्य में कोई परेशानी नहीं हो।
*3 इस दौरान यह भी निर्देश दिया गया कि ड्रॉपआउट सूची में जो भी बालिकाएं हैं उसमे 2020 या उससे पूर्व की बालिकाओं को प्राथमिकता दी जाए
*4इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारि द्वारा निर्देश दिया गया कि भविष्य में कभी भी जमा किए गए आवेदनों का जांच के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि प्रमाण पत्रो में पाई जाती है जैसे जाली प्रमाण पत्र या दस्तावेज या कोई भी गलत जानकारी या ऐसे कोई भी त्रुटि जो नामांकन हेतु जारी दिशनिर्देशों के विरुद्ध हो तो ऐसे आवेदनों को रद्द कर दिया जाएगा और इसकी सम्पूर्ण जबाबदेही अभिभावक की होगी। इस दौरान कस्तूरबा विद्यालय के अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।