झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव नागपुर के अस्पताल में भर्ती

*कोरोना ने फिर बरपाया कहर, ली जान। हफुआ मिडिल स्कूल के प्रिंसिपल का कोरोना से मौत। रांची में इलाज के दौरान हुआ निधन। शहर के पुरानी कचहरी रोड के रहने वाले थे 50 वर्षीय उमेश कुमार सिंह। कोरोना से मौत की खबर से चतरा में दौड़ा शोक का लहर।*
=========
=====================

*पत्रकारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से मिला आर्थिक सहायता*

*रांची- रांची प्रेस क्लब की पहल पर गंभीर रूप से बीमार पत्रकार अथवा उनके परिजन के इलाज के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया। रांची प्रेस क्लब की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गंभीर रूप से बीमार पत्रकार अथवा उनके परिजन के इलाज में सहयोग करने का आग्रह किया गया था। प्रेस क्लब के आग्रह पर संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सभी पत्रकारों या उनके परिवार के सदस्य के बेहतर इलाज के लिए मुख्यममंत्री कोष से आर्थिक सहायता प्रदान किया। मुख्यमंत्री की ओर से पत्रकार निशिकांत सिन्हा के पुत्र और बालूमाथ के पत्रकार जावेद के भाई के इलाज के लिए आर्थिक सहयोग किया गया है। इससे पहले भी समय समय पर मुख्यमंत्री द्वारा गंभीर बीमारियों से पीड़ित पत्रकारों को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया गया है।
रांची प्रेस क्लब के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पिंटू दुबे, सचिव अखिलेश कुमार सिंह, संयुक्त सचिव जावेद अख्तर, कोषाध्यक्ष जयशंकर एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्य गिरजा शंकर ओझा, सुनील कुमार सिंह, प्रियंका मिश्रा, प्रभात कुमार सिंह, दीपक जायसवाल, रंगनाथ चौबे, सुनील गुप्ता, अमित दास, किसलय शानू ने दोनों पत्रकार को चेक मिलने पर मुख्यमंत्री तथा उनके प्रेस सलाहकार अभिषेक पिंटू के प्रति आभार व्यक्त किया।
===============

*मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष (कार्यकारी) हेमन्त सोरेन ने आज से मधुपुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार अभियान की संभाली कमान*

मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हेमन्त सोरेन ने मधुपुर विधानसभा सीट के लिए 17 अप्रैल को होनेवाले उपचुनाव को लेकर पार्टी प्रत्याशी हफीजुल हसन की जीत सुनिश्चित करने के लिए प्रचार अभियान की कमान संभाल ली है. श्री सोरेन ने मारगोमुंडा में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों से कहा कि दिवंगत हाजी हुसैन साहब अब इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन वह हमारे दिलों में हमेशा बने रहेंगे. मधुपुर की जनता ने हमारे हाजी हुसैन साहब को पूरे मान-सम्मान के साथ नहीं सिर्फ मंत्री और विधायक बनाया, बल्कि उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा की नींव इनती मजबूत कर दी है कि आज मधुपुर के घर-घर में वह हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद ही नहीं पूरा विश्वास है कि यहां की जनता विरोधियों को मुंहतोड़ जवाब देगी और झारखंड मुक्ति मोर्चा और यूपीए के प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाएगी.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा झारखंड आंदोलनकारियों को मान-सम्मान देने में कभी पीछे नहीं हटी है. इस राज्य के लिए कई आंदोलनकारियों ने अपनी शहादत दी है. हमारी पार्टी इन शहीदों के सपनों का झारखंड बनाने का संकल्प ले रखा है. उन्होंने कहा कि राज्य के लिए शहादत देने वालों के लिए पार्टी साल के तीन सौ पैंसठ दिन शहादत दिवस मनाती है और उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि देती है. इसी क्रम में दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी को श्रद्धांजलि देने के लिए उनके पुत्र को बिना विधायक के ही मंत्री पद देने का काम किया है. अब मधुपुर की जनता यह तय करेगी की वह श्री हफीजुल को किस तरह भारी बहुमत से जीत दिलाते हैं.
श्री सोरेन ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि येन-केन प्रकारेण सत्ता में बने रहने के लिए भाजपा हर तिकड़म अपनाती है. कभी दूसरे पार्टियों को तोड़ती है तो कभी विधायकों और सांसदों को पैसे के बल पर खरीदती है. लेकिन 2019 के चुनाव में यहां की जनता ने एक ऐसी सरकार बनाई है जो अलग झारखंड राज्य बनने के बाद से सबसे मजबूत सरकार है. यहां भाजपा की कोई चाल नहीं चलने वाली है, जनता सबकुछ समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में काफी अंतर है. यह आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों का हक औऱ अधिकार छीनने का काम कर रही है.
श्री सोरेन ने कहा कि मधुपुर की पहचान अमन-चैन, शांति और सौहार्द के लिए रही है. लेकिन, कुछ ताकतें इसमें विघ्न डालने की कोशिश कर रही है. लेकिन झारखंड मुक्ति मोर्चा उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगा. उन्हें इसका करारा जवाब दिया जाएगा.
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा संघर्ष करने वाली पार्टी है. झारखंड के लिए लंबे समय से पार्टी के कार्यकर्ता संघर्ष करते आ रहे हैं. हम चुनौतियों से डरते नहीं है , बल्कि उसका डटकर सामना करते हैं और मुंहतोड़ जवाब देते हैं
श्री सोरेन ने कहा कि झारखंड के लोगों को उनका हक औऱ अधिकार देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार ने कई ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जो राज्य के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. हमने पन्द्रह लाख अतिरिक्त परिवारों को राशन कार्ड देने का काम किया है. किसानों के लोन माफ किए हैं. धोती-साड़ी योजना शुरू की है. ऐसी दर्जनों योजनाएं हैं, जो झारखंड और यहां के लोगों को समृद्ध करने का काम करेगी.
श्री सोरेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने की पहल सरकार ने शुरू कर दी है. सरकारी विभागों में खाली पदों को भरा जा रहा है. जेपीएससी को विवादरहित बनाने की पहल शुरू हो चुकी है. हर साल जेपीएससी की परीक्षा आयोजित होंगे. परीक्षा के आवेदकों को आर्थिक बोझ ज्यादा नहीं पड़े, इसलिए फीस कम कर दी है. बहुत जल्द सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का फायदा यहां के युवाओं को मिलेगा.
श्री सोरेन ने कोरोना काल में मजदूरों, किसानों के लिए राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदमों से भी लोगों को अवगत कराया. उन्होंने कहा कि जब केंद्र सरकार ने मजदूरों को सड़कों पर भूखों मरने के लिए छोड़ दिया था. मजदूर बेबस थे, उस वक्त हमारी सरकार ने उन्हें हवाई-जहाज, ट्रेन और सड़क मार्ग से वापस उनके घर लाया और रोजगार भी दिया. इतना ही नहीं, थानों और अन्य माध्यमों से लाखों जरूरतमंदों को मुफ्त भोजन कराया गया. यह सरकार आज भी कोरोना वैश्विक महामारी से जंग लड़ने के लिए हर मोर्चे पर खड़ी है.

*गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (आपदा प्रबंधन प्रभाग) द्वारा कोविड-19 के बढ़ते मामलों के प्रभावी नियंत्रण हेतु जिला वार नोडल पदाधिकारी नामित करने के संबंध में आदेश दिया है*

*आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत कोरोना पॉजिटिव नागपुर के अस्पताल में भर्ती*

नागपुर : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत  कोरोनावायरस से संक्रमित हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह जानकारी आरएसएस ने ट्वीट कर दी है. आरएसएस ने ट्विट कर लिखा है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत आज दोपहर कोरोना पॉजिटिव हुए है. अभी उन्हें कोरोना के सामान्य लक्षण हैं और वे सामान्य जांच और सावधानी के नाते नागपुर के किंग्ज़वे अस्पताल में भर्ती हुए हैं. पिछले महीने ही आरएसएस चीफ मोहन भागवत और संघ के सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी ने नागपुर में कोविड-19 से बचाव के लिए टीके की पहली खुराक लगवाई थी. 
बीते दिन देश में कुल 1,31,968 नए मामले दर्ज किए गए, जो अब तक एक दिन में सामने आए सर्वाधिक मामले हैं. महाराष्ट्र में सर्वाधिक 56,286 नए मामले सामने आए. इसके बाद छत्तीसगढ़ में 10,652 जबकि उत्तर प्रदेश में 8,474 नए मामले सामने आए. भारत में 9,79,608 लोग अब भी कोरोना से संक्रमित हैं और यह देश में संक्रमण के कुल मामलों का 7.50 प्रतिशत है. पिछले चौबीस घंटों में कुल संक्रमित मरीजों में 69,289 मरीज बढ़े हैं.*

*कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 754 पॉजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 1925 नए पॉजिटिव मामले, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 134715 पॉजिटिव मामले, 10604 सक्रिय मामले, 122936 ठीक, 1175 मौतें हुई हैं*