झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार

बोड़ाम प्रखण्ड के ग्राम पंचायत पहाड़पुर में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड प्रमुख ललिता सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य प्रिती सिंह मुण्डा, मुखिया,अजब सिंह सरदार,बीस सुत्री अध्यक्ष श्यामा प्रसाद महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अचंल अधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हुये।
ग्राम पंचायत पहाड़पुर में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी/कर्मी द्वारा अपना विभाग में चल रहे जन कल्याणकारी योजना के बारे में उपस्थित ग्रामिणों को विस्तृत जानकारी दी गई तथा इस शिविर में अलग अलग विभाग वार स्टॉल लगाया गया। स्टॉल में ग्रामिणों को अपना काजगात के साथ संबंधित विभाग में सम्पर्क कर सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु प्रेरित किया गया। साथ ही बंगला/संथाली भाषा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया गया।
आज के शिविर में प्राप्त आवेदन हुए जो निम्न प्रकार है। निराश्रित महिला पेंशन-14 वृद्धा पेंशन 28, दिव्यांग पेंशन-04, बकरा विकास का 43 आवेदन प्राप्त, सुकर विकास 08, दुधारू गाय 10, बतख चुजा वितरण 26, आय प्रमाण पत्र 10, जाति प्रमाण पत्र 04, आवासीय प्रमाण पत्र 13, लगान अदायगी 04, के0सी0सी0-16, ब्लक चैन टेकनोलाजी पंजीकरण 18, मृत्यु प्रमाण 09, जन्म प्रमाण पत्र 07, 15 वें वित आयोग- 23, बैंक ऑफ इंडिया में नया खाता खोलना-08, आधार सिडिंग 30, प्रधान मंत्री जन धन योजना 01, प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना 01, डोरमेन्ट खाता 10, मुख्य मंत्री रोजगार सृजन-10, सीसीएल लोन 22, दीदी बाड़ी 45, के0सी0सी0-40, नया राशन कार्ड 07, राशन कार्ड में नाम जोड़ना 01, राशन कार्ड डिलिट 05, राशन कार्ड नाम सेरेन्डर 25, राशन कार्ड में आधार लिंक 15, राशन कार्ड सुधार 02, सोना सबरीन धोती,साड़ी, लुंगी 250, राशन कार्ड वितरण 23, प्रवासी मजदूर निबंधन 04, ई श्रम कार्ड 01, बीओसी कार्ड-06, चापाकल मरम्मति पूर्ण 06, सावित्री वाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 191, आवास 276, मत्स्य विभाग तीन दिवसीय प्रशिक्षण 16 किसान, पंाच दिवसीय प्रशिक्षण 10 किसान, नया जॉब कार्ड 55, नया मनरेगा योजना हेतु आवेदन 05, जॉबकार्ड नवीनीकरण 05, मरिजों की जांच 73, बीपी जांच 34, ब्लॉड सुगर 34, आधार पंजीकरण 20, को दिया गया। इस शिविर में लगभग 1200 ग्रामीण उपस्थित हुये। कई आवेदन का शिविर कैम्प में निष्पादन कर दिया गया।
इस कार्यक्रम में प्रखण्ड प्रमुख ललिता सिंह सरदार, पंचायत समिति सदस्य प्रिती सिंह मुण्डा, मुखिया, अजब सिंह सरदार, बीस सुत्री अध्यक्ष श्यामा प्रसाद महतो, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, नाजिया आफरोज एवं अचंल अधिकारी-सह-बाल विकास परियोजना पदाधिकारी निवेदिता नियती, प्रखण्ड पशुपालन पदाधिकारी-सह-प्रभारी कृषि पदाधिकारी, मानिस गोराई, प्रखण्ड समन्वयक, पंचायत राज स्वशासन परिषद, रामधन हाँसदा, सहायक अभियंता, प्रधान सहायक, बैंक प्रतिनिधि/पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के प्रतिनिधि/श्रम विभाग के प्रतिनिधि/विद्युत विभाग के प्रतिनिधि/ पंचायत सचिव, पाठक कुम्भकार, रोगजार सेवक, अनिरूद्ध नायेक आज के शिविर में शामिल हुए।
*=============================*