झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर भाजपा जमशेदपुर ने साधा निशाना, कहा चुनावी वादों को भुलकर बैनर और विज्ञापन के सहारे हेमंत सरकार छिपा रही अपनी नाकामियां

आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम पर भाजपा जमशेदपुर ने साधा निशाना, कहा चुनावी वादों को भुलकर बैनर और विज्ञापन के सहारे हेमंत सरकार छिपा रही अपनी नाकामियां

जमशेदपुर। हेमंत सरकार के तीन साल पूरा होने पर आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम को लेकर सूबे की मुख्य विपक्षी दल भाजपा ने सरकार पर निशाना साधा है। भाजपा जमशेदपुर महानगर अध्यक्ष गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार वादाखिलाफी का पर्याय बन चुकी है। उन्होंने हेमंत सोरेन से उनके किये वादे पांच लाख युवाओं-युवतियों को रोजगार की दिलाते हुए कहा कि वादा पूरा नहीं होने पर राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा उन्होंने ही शहीद निर्मल महतो के पुण्यतिथि पर कही थी। एक शहीद के नाम पर राजनीति कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अब तक युवाओं के साथ धोखा ही किया है। रोजगार नहीं देने पर बेरोजगारी भत्ते के रूप में 5000 और 7000 रूपये देने की घोषणा की गई थी लेकिन तीन वर्ष बाद भी ना कोई रोजगार मिला और ना ही युवाओं को एक भी रुपया मिला। गुंजन यादव ने कहा कि चुनाव के दौरान सरकार बनने पर खाली सभी सरकारी पदों को छह महीने के भीतर भरने, सभी की तरह की पेंशन को तीन हजार करने, दो हजार प्रतिमाह चूल्हा खर्च देने समेत आवास योजना में तीन लाख रुपये देने का बड़ा वादा किया था। परंतु तीन वर्ष बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जनता की आंखों में धूल झोंक रहे हैं। पिछले साल नवंबर माह में भी ऐसे कार्यक्रम के जरिये लोगों से आवेदन लिए गए थे। उन सभी का निष्पादन हुआ या नहीं इसपर हेमंत सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अपने चुनावी वादों को भूलकर सिर्फ फोटो ऑपर्चुनिटी के लिए दिखावा कर रहे हैं। गुंजन यादव ने कहा कि हेमंत सरकार में किसान, मजदूर, युवा, महिला, दलित, पिछड़ा, आदिवासी समाज खुद को निराश और हताश महसूस कर हैं।
वहीं भाजपा जमशेदपुर महानगर प्रवक्ता प्रेम झा ने कहा कि महागठबंधन सरकार ने चुनाव के दौरान लोकलुभावन घोषणाएं और वादे कर सत्ता हासिल की थी। सत्ता में आने के बाद यह सरकार किए गए अपने सभी वादे भूल गई है। आज प्रदेश का किसान एवं युवा बदहाल है। राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था, रोजाना हत्या, बलात्कार, शिक्षा एवं स्वास्थ्य का सबसे बुरा हाल, बेरोजगारी से युवा वर्ग परेशान, भ्रष्टाचार, निवेश का बुरा हाल है। जो यह प्रदर्शित करती हैं कि हेमंत सरकार पिछले तीन वर्षों में समाज के किसी भी वर्ग की आशा और आकांक्षा को पूरा करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है। हेमंत सरकार के संरक्षण में प्राकृतिक संसाधनों का जमकर दोहन हो रहा है। और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन फ़ोटो और बैनर पॉलिटिक्स के जरिये जनता को दिग्भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं।