झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राममंदिर  बिस्टुपुर में जे एन टाटा की जयंती पर श्रद्धांजलि प्रदान कर 400 गरीबों को वस्त्र एवं सुरुचिपूर्ण भोजन करा कर अन्न दान किया गया

आंध्र भक्त श्री राममंदिर  बिस्टुपुर में जे एन टाटा की जयंती पर श्रद्धांजलि प्रदान कर 400 गरीबों को वस्त्र एवं सुरुचिपूर्ण भोजन करा कर अन्न दान किया गया

 

आज 3 मार्च को विश्वप्रसिद्ध टाटा समूह के संस्थापक जे एन टाटा  की जयंती के अवसर पर मुख्यअतिथि  डेजी ईरानी , आंध्र भक्त श्री राम मंदिर बिस्टुपुर के उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर , वाई श्रीनिवास , सी एच् रमना , कोषाध्यक्ष बिजय कुमार ने टाटा  की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर एवं माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर मंदिर कमिटी द्वारा  डेजी ईरानी के हाथों 400 महिलाओं एवं पुरुषों के बीच साडी धोती का वितरण किया गया , इसके उपरांत 500 निर्धन लोगो को पंक्तिबद्ध बैठाकर सुरुचिपूर्ण भोजन करा कर अन्नदान किया गया। इसके पूर्व  डेजी ईरानी ने राम मंदिर , बालाजी एवं कृष्ण मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद ग्रहण किया।उन्होंने दर्शन के दौरान मंदिर के बेहतर रखरखाव, बागवानी, एवं विकास कार्य की प्रशंसा करते हुए संतोष जताते हुए भविष्य में हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर मन्दिरम के उपाध्यक्ष  जम्मी भास्कर वाई श्रीनिवास , सीयच रामना राव विजय कुमार एम चंद्रशेखर पी कुमार , ए बी के श्रीनिवास ,एस राजशेखर, नानाजी, महेश जी, वी नागेश , मनमड राव सहित कई सदस्य उपस्थित थे।