झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम मध्य विद्यालय बिष्टुपुर में छात्रों की मेडिकल जाँच के लिये कैम्प आयोजित की गई

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम मध्य विद्यालय बिष्टुपुर में छात्रों की मेडिकल जाँच के लिये कैम्प आयोजित की गई

जमशेदपुर- आंध्र भक्त श्री राम मंदिराम मध्य विद्यालय बिष्टुपुर में विद्यालय चेयरमैन जम्मी भास्कर के प्रयास से प्रिंसिपल निशा वाणी के नेतृत्व में आज एक मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के 210 बच्चों की सम्पूर्ण चिकित्सा जाँच की गई एवं आवश्यकता अनुसार चिकित्सा सलाह एवं दवाई दी गई। झारखंड स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ फटीक पाल,जी एन एम सरिता बोदरा , ए एन एम नीतू कुमारी, एम पी डब्लू गौतम पॉल ने सभी बच्चों की गहन जाँच पड़ताल की गईं। राम मंदिरम के अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्णा सम्पूर्ण मेडिकल कैम्प की निगरानी कर रहे थे विद्यालय के बच्चों में मेडिकल जांच कराने को लेकर काफी उत्सुकता एवं उत्साह के साथ लाईन में लग कर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। अंत मे विद्यालय की सभी शिक्षकों ने भी अपनी मेडिकल जांच करवाई। मेडिकल जांच समाप्त होने पर विद्यालय चेयरमैन जम्मी भास्कर,मंदिर अध्यक्ष बी डी गोपाल कृष्ण एवं महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा ने डॉक्टरों के मेडिकल टीम को पुष्प पौधा देकर उन्हें स्वागत किया