झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आजादी अमृत महोत्सव को लेकर “इनसे हैं हम” नामक पुस्तक का प्रकाशन होने जा रहा है

आजादी अमृत महोत्सव को लेकर “इनसे हैं हम” नामक पुस्तक का प्रकाशन होने जा रहा है

भारतीय जन महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्म चंद्र पोद्दार ने बताया कि अनेक क्रांतिकारियों एवं इस देश के महापुरुषों को भारत में अभी तक चल रहे इतिहास की पुस्तकों में उचित स्थान नहीं दिया गया है। इसी को लेकर पुस्तक तैयार कर रहे हैं, जिसका नाम है “इनसे हैं हम”
इस पुस्तक को शीघ्र ही भारत सरकार के द्वारा भारत के प्रत्येक विद्यालय एवं महाविद्यालयों में पढ़ाने की व्यवस्था की जा रही है । इस बारे में शीघ्र ही भारत के केंद्रीय शिक्षा मंत्री से देश के क्रांतिकारियों एवं महापुरुषों को उचित स्थान देने वाली इस पुस्तक को लागू करवाने पर वार्ता होगी ।
विदित हो कि इस पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ अवधेश कुमार अवध और प्रबंध संपादक धर्म चंद्र पोद्दार हैं।
‘इनसे हैं हम’ पुस्तक के प्रधान संपादक डॉ अवधेश कुमार अवध ने बताया कि भारतीय जन महासभा अहर्निश देश में व्याप्त विकृतियों के खिलाफ लड़ रही है। इसके संरक्षक आर के अग्रवाल और अध्यक्ष धर्म चन्द्र पोद्दार की प्रेरणा से इस पुस्तक को तैयार करने का निर्णय हुआ है। इसका उद्देश्य मातृभूमि भारत वर्ष के उन ऐतिहासिक वीर सपूतों पर प्रकाश डालना है जिनकी महती भूमिका के साथ पूर्ण न्याय नहीं हुआ या भुला दिया गया। हमलोगों ने मिलकर 50 महान व्यक्तित्वों का चयन किया और 50 लेखकों का चयन किया है। सबके हिस्से में लेखन के लिए एक गौरवशाली पूर्वज आए हैं।
डॉ अवध ने बताया कि चार महीनों के अथक प्रयास से विद्वान राष्ट्रवादी लेखकों द्वारा लेखन का कार्य पूर्ण हो गया है। शीघ्र ही प्रकाशित करके आगे की कार्यवाही पर जोर दिया जाएगा।
यह जानकारी भारतीय जन महासभा के द्वारा जारी की गई एक विज्ञप्ति में दी गयी है ।