झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

टीएसडीपीएल बारा यूनिट-जमशेदपुर में राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में टीएसडीपीएल प्रबंधन और टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 20% बोनस पर लंबी बैठक के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए

जमशेदपुर- आज टीएसडीपीएल बारा यूनिट-जमशेदपुर में राकेश्वर पांडे के नेतृत्व में टीएसडीपीएल प्रबंधन और टीएसपीडीएल कर्मचारी यूनियन के बीच वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 20% बोनस पर लंबी बैठक के बाद समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। यूनियन की ओर से महासचिव अमानजी; उपाध्यक्ष – श्री सचिदानंद, उपाध्यक्ष – एस बी राणा, कार्यकारी अध्यक्ष – संजीव कुमार सिंह, अध्यक्ष के सलाहकार राकेश कुमार, अध्यक्ष के सलाहकार रंजन मिश्रा, सहायक सचिव – अनीश झा, सहायक सचिव आर रवि , कोषाध्यक्ष – रमेश चौधरी, दिनेश कुमार और त्रिदेव सिंह ने हस्ताक्षर किया प्रबंधन टीम में करण लखानी – सीएचआरओ अश्वनी कुमार – जीएम, जमशेदपुर बिजनेस हेड, आनंद विवेक – प्रमुख, एचआर एंड आईआर, मुकुंद भट्ट – डिविजनल मैनेजर, कृष्ण कुमार – वरिष्ठ प्रबंधक, एचआर और आईआर, प्रियंका पांडे – वरिष्ठ प्रबंधक, मानव संसाधन और आईआर और श्री सुभ्रो सान्याल – उप प्रबंधक, मानव संसाधन और आईआर।
बोनस राशि 30 सितंबर 2023 तक कर्मचारियों के बैंक खाते में जमा कर दी जाएगी। वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए देय बोनस की अधिकतम राशि ₹ 1,11,806/- है और देय न्यूनतम राशि ₹ 68,491/- है।
पिछले वर्ष बोनस मद में 3.39 करोड़ रुपए की राशि बोनस मद में दी गई थी, इस वर्ष बोनस मद में 3.81 करोड़ बोनस मद में दी जा रही है।
ज्ञात हो की पिछले वर्ष भी 20% बोनस दी गई थी, साथ ही आज यूनियन और प्रबंधन के बीच वार्ता में कर्मचारियों और अपने परिवार के हित में कर्मचारियों के द्वारा 2000 रुपए की राशि देने पर 15 लाख का मेडिक्लेम और 23 लाख तक का एक्सीडेंटल पॉलिसी देने पर बैंक के सहयोग से प्रबंधन ने अपनी सहमति जताई साथ ही आने वाले दिनों में टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी वार्ता के पश्चात सहमति बनने के आसार है जिसका सीधा लाभ कर्मचारियों को होना है, बोनस हस्ताक्षर के बाद कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है और कर्मचारियों ने अपने यूनियन नेताओं को बधाई दी है, अध्यक्ष राकेश्वर पांडे ने कर्मचारियों को बधाई दी है और उचित मद में राशि को खर्च करने की बात कही है।