उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम के निदेशानुसार आज समाहरणालय सभागार में उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना अंतर्गत जिला पूर्वी सिंहभूम के 6 ग्रामों में ग्राम विकास योजना के अनुमोदन हेतु DLCC की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कुल 55 योजनाओं का अनुमोदन DLCC के द्वारा किया गया जिसमें 31 योजनाओं को CGF के तहत तथा चौबीस योजनाओं को Convergence के तहत किया जाना है। गौरतलब है कि आदर्श ग्राम योजना के तहत पोटका के 3, बहरागोड़ा 2 एवं चाकुलिया के 1 समेत कुल 6 ग्रामों का चयन किया गया है। पोटका प्रखंड से सोहदा ग्राम पंचायत अंतर्गत दुधकुंडी गांव, हरिणा ग्राम पंचायत अंतर्गत हरिणा गांव व तेंतला ग्राम पंचायत अंतर्गत तुड़ी गांव शामिल हैं वहीं चाकुलिया में सिमदी ग्राम पंचायत अंतर्गत लोहामलिया गांव तथा बहरागोड़ा में डोमजुड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत बानाबुड़ा व बरागड़िय़ा ग्राम पंचायत अंतर्गत पानीपाड़ा गांव को आदर्श ग्राम योजना के तहत चयन किया गया है।
बैठक में निदेशक डीआरडीए अनिता सहाय, प्रखंड विकास पदाधिकारी पोटका/चाकुलिया/बहरागोड़ा, जिला स्तरीय अभिसरण समिति के सदस्य तथा सिविल सर्जन, कार्यपालक अभियंता जमशेदपुर/ आदित्यपुर प्रमंडल, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल जमशेदपुर/ घाटशिला, जिला कार्यक्रम प्रबंधक JSLPS, परियोजना पदाधिकारी डीआरडीए, निदेशक RSETI, प्रखंड समन्वयक JIAGY- PMU तथा अन्य उपस्थित थे।
सम्बंधित समाचार
आदिवासी पूजा स्थल जाहेरथान पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, 300 साल पुराने घोड़ाबाबा मंदिर में भी की पूजा
रांची में सरस्वती पूजा की धूम, लोकगायक आदर्श मिश्रा के गीतों पर झूमे लोग
मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ लेकर स्वरोजगार से जुड़ें जिले में 14457 दिव्यांगजनों को पेंशन योजना का दिया जा रहा लाभ, अपील- मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना का भी लें लाभ, अहर्ता पूर्ण करने वाले युवा अविलंब भरें आवेदन- विजया जाधव उपायुक्त