झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदिवासी कुड़मी समाज ने झारखंड आंदोलन मसीहा बिनोद बिहारी महतो की 98 वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

आदिवासी कुड़मी समाज ने झारखंड आंदोलन मसीहा बिनोद बिहारी महतो की 98 वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी

सरायकेला खरसावां : आज आदिवासी कुड़मी समाज सरायकेला खरसावाॅ जिला संयोजक मण्डली की ओर से पूरा ईचागढ़ विधान सभा में मनाया गया झारखण्ड आंदोलन के मसीहा झारखण्ड पितामह बिनोद बिहारी महतो की 98वीं जयंती पर उनके तस्वीर पर माल्यार्पण कर एवं पुष्प-धूप अर्पित कर श्रद्धांजलि आदिवासी कुड़मी समाज जिला संयोजक मण्डली सदस्य देब काड़ुआर के नेतृत्व में दिया गया जिसका अध्यक्षता चाण्डिल संयोजक राजकिशोर टिड़ुआर ने किया । इस मोके पर उपस्थित आदिवासी कुड़मी समाज के जिला संयोजक मण्डली सदस्य पंचानन महतो केटिआर जनों को सम्बोधित करते हुए कहा बिनोद बिहारी महतो अपने जीवन काल में संघर्ष करते हुए अलग झारखण्ड आन्दोलन में हिस्सा ले कर अलग झारखण्ड राज्य के गठन की नींव रखी थी एवं झारखण्डवासियों को अपने हक अधिकार एवं कर्तव्य के बारे में बताया । समाज में प्रतिष्ठित होने के साथ-साथ वकालत करने के साथ झामुमो पार्टी का संस्थापक अध्यक्ष भी रहे थे और नौजवानों को प्रेरणा लेने लायक कई ऐसे कार्य किए थे। जिसमें उन्होंने एक नारा विशेष रूप से दिया था लड़ना है तो पढ़ना सिखो तभी अपना हक अधिकार पाओगे। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित जिला संयोजक मण्डली सदस्य राजेश मुतरुआर,अनादि पुनरिआर, संजित गुलिआर , तरण चन्द्र हिदंआर, खकु हिदंआर, अशोक जाल बानुआर ,गोपाल डुमरिआर, अजित पुनरिआर, बिभीषण महतो, विश्व नाथ महतो, राजेश महतो, रमानाथ महतो, मानिक महतो,आदि अन्य कई लोग उपस्थित थे