झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर रोड नंबर 11 के घरों में घुसा नाले का गंदा पानी लोग जी रहे नारकीय जीवन

आदित्यपुर रोड नंबर 11 के घरों में घुसा नाले का गंदा पानी लोग जी रहे नारकीय जीवन
सरायकेला खरसावां – आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड संख्या 31 रोड नंबर 11 के लोग बीते एक सप्ताह से नारकीय जीवन जीने को विवश हैं इसका कारण है कि सीवरेज का गंदा पानी लोगों के घरों में प्रवेश कर गया है, जिससे गंदगी और बदबू के बीच लोग रहने को मजबूर हैं
आदित्यपुर दो रोड नंबर 11 के स्थानीय निवासी नरेश कुमार ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व उनके घर में सीवरेज जाम होने के चलते नाले का गंदा पानी घर में प्रवेश कर गया है, घर में रखे सामान गंदे पानी के चलते खराब हो रहे हैं, वे लोग दूसरे घर में शरण लिए हुए हैं, जिससे उनकी स्थिति काफी दयनीय है। वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया कि घरों में सीवरेज का पानी प्रवेश करने के चलते चौबीस घंटे गंदगी और बदबू में यह लोग रहने को भी विवश है, मामले को लेकर आदित्यपुर नगर निगम से भी गुहार लगाई गई है लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई।

स्थानीय वार्ड संख्या 31 रोड नंबर 11 के लोगों ने बताया कि एक सप्ताह से  आदित्यपुर नगर निगम कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं, नगर निगम कार्यालय द्वारा मशीन से सफाई किए जाने के नाम पर पैसे जमा करने को कहा गया जिस पर लोग तैयार हो गए  इसके बावजूद निगम द्वारा कार्रवाई नहीं की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश है।