झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती ही नहीं शहर भर में फैला है ब्राउन शुगर का धंधा ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं

आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती ही नहीं शहर भर में फैला है ब्राउन शुगर का धंधा ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं

सरायकेला खरसावां: कभी आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती को ही ब्राउन शुगर के अवैध धंधे के लिए जाना जाता था, लेकिन मौजूदा समय में मुस्लिम बस्ती के साथ-साथ यह धंधा जमशेदपुर शहर में भी फैल गया है. यहां तक कि जिले के ग्रामीण क्षेत्र भी इस अवैध धंधे से अछूते नहीं रहे. हाल के दिनों में धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई भी यही साबित करती है. इसमें कोई शक नहीं है कि पुलिस इस अवैध धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ एक के बाद एक कार्रवाई कर रही है, लेकिन यह भी सच है कि आदित्यपुर समेत जमशेदपुर के जुगसलाई, टेल्को और अन्य क्षेत्रों से जिस तरह ब्राउन शुगर के साथ एक के बाद एक गिरफ्तारियां हो रही है. इससे धंधे के शहर भर में फैलने के संकेत ही मिल रहे हैं. यहां तक कि पिछले दिनों जिले के ग्रामीण क्षेत्र कोवाली के हल्दीपोखर से भी ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तारी हुई थी. इससे पुलिस की चुनौती बढ़ती जा रही है.
धंधे में शुरू से रही है महिलाओं की संलिप्तता
एक समय था जब आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती में डॉली परवीन ब्राउन शुगर के धंधे को लेकर सुर्खियों में थी लेकिन पिछले वर्ष ही तत्कालीन डीआइजी राजीव रंजन सिंह के निर्देश पर ब्राउन शुगर के धंधे के खिलाफ चलाए गए अभियान के दौरान डॉली परवीन समेत कईयों को आदित्यपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया था. उसके बाद भी इस धंधे में गाहे-बगाहे महिलाओं की संलिप्तता सामने आती रही  है. इसका उदाहरण पिछले दिनों ही अलग-अलग मामलों में ब्राउन शुगर के साथ दो महिलाओं की गिरफ्तार है.
हाल के दिनो में ब्राउन शुगर के साथ के साथ हुई कुछ गिरफ्तारियां
23 अक्टूबर को कोवाली के हल्दीपोखर में पुलिस ने 32 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गुलजार अहमद युवक को गिरफ्तार किया था. उसके पास से 13 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया था.
23 अक्टूबर को ही टेल्को पुलिस ने 100 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ मिलेनियम पार्क के पास से आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती के आजाद अली और खड़ंगाझार के निखिल तिवारी को गिरफ्तार किया था. उनके पास से 3500 रुपये नकद और दो मोबाइल भी बरामद किए गए थे.
24 अक्टूबर शनिवार को ही आदित्यपुर पुलिस ने मुस्लिम बस्ती से 175 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ लाल बानो को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने उसके पास से 30 हजार 500 रुपये भी बरामद किए थे.
27 अक्टूबर को आदित्यपुर मुस्लिम बस्ती से पुलिस ने 5.06 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ रेशमा खातून को गिरफ्तार किया.
27 अक्टूबर को ही जुगसलाई पुलिस ने एमई स्कूल रोड के पास रहने वाले राहुल रजक को 28 पुड़िया ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था. उसका पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड रहा है.