झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर पंचायत सचिव, पन्द्रहवें वित्त आयोग के प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी,मुसाबनी प्रखंड समान्वयक के साथ बैठक की गई

मुसाबनी-  मुसाबनी प्रखंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी सीमा कुमारी की अध्यक्षता में विकास से संबंधित योजनाओं को लेकर पंचायत सचिव, पन्द्रहवें वित्त आयोग के प्रभारी पंचायत राज पदाधिकारी,मुसाबनी प्रखंड समान्वयक के साथ बैठक की गई। बैठक में पन्द्रहवें वित्त आयोग से संचालित योजनाओं पर समीक्षा किया गया एवं सभी पंचायत सचिवों से सभी पंचायतों में क्रियान्वित योजना की स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। कम खर्च करने वाले पंचायत उत्तरी ईचड़ा, दक्षिण ईचड़ा, माटीगोड़ा, मुर्गाघुटू, फॉरेस्ट ब्लॉक, बेनाशोल, सुरदा, मेढ़िया, धोबनी, उ0 बदिया, द0 बदिया, पूर्वी बदिया, प0 बदिया एवं कुईलिसुता पंचायत के मुखिया एवं पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण किया गया कि किस परिस्थति में आप के पंचायत में पन्द्रहवें वित्त आयोग की राशि खर्च नहीं हो पा रही है। जबकि बारम्बार आपको योजना लेने का निर्देश दिया जा रहा है और जल्द से जल्द सभी नियमों को ध्यान में रखते हुए खर्च करने को कहा जा रहा है। इसके अतिरिक्त अन्य योजनाओं के बारे में चर्चा की गई और सभी नियमों एवं प्राक्कलन को ध्यान में रखते हुए कार्य को ससमय करने का निर्देश पंचायत सचिव को दी गई।*=========================*