झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को तीन जनवरी को सरायकेला में ज्ञापन सौपेंगे-रमेश हांसदा

सरायकेला खरसावां: –  गम्हरिया में आज पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत बुरुडीह पंचायत में बिजली संबंधित समस्या को लेकर ग्रामीणों की बैठक भाजपा नेता रमेश हांसदा की अध्यक्षता में बुरुडीह फुटबाल मैदान में संम्पन्न हुई।

बैठक में ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग द्वारा मनीपुर, पिंडरा बहाल, श्रीधरपुर दो, हेसल घुटु एक, रियाड़दा, गांव के लोगों का अधिकतर का कनेक्शन काट दिया है। कोरोना काल से ही इस क्षेत्र में बिजली का बिल नहीं दिया गया था। लोगों को मालूम नहीं है कि किसको कितना जमा करना है।
कई लोगों ने बताया कि उसके घरो में दो दो बिजली का बिल आने से असमंजस की स्थिति में है। ग्रामीणों ने मांग रखा कि
1. बिना बिजली बिल दिए कनेक्शन नहीं काटा जाय,।

2,बिल ज्यादा होने से 4-5 क़िस्त में जमा लिया जाय।

3, बुरुडीह पंचायत में अविलंब विजली बिल हर उपभोक्ता को उपलब्ध करा दिया जाय
4, बिजली बिल जमा नही होने पर पैसा जमा नहीं किया जिससे चक्रवृद्धि ब्याज बढ़ गया जिसका दोषी विभाग है । ग्राहकों से ब्याज का पैसा नहीं लिया जाय।
5, बिजली बिल भुगतान की व्यवस्था बुरुडीह पंचायत में किया जाय।

भाजपा नेता ने कहा कि क्षेत्र की सड़क भी काफी जर्जर हो गयी है जिसको लेकर आंदोलन की आवश्यकता है।

कार्यक्रम
1. विद्युत कार्यपालक अभियंता विद्युत आपूर्ति को तीन जनवरी को सरायकेला में ज्ञापन सौपेंगे

2, मुर्गाघुट्टू से केरला पब्लिक स्कूल तक सड़क निर्माण के लिए बुरुडीह से गम्हरिया ब्लॉक तक भाजपा नेता रमेश हांसदा अपने ग्रामीणों के साथ पदयात्रा करेंगे।
आज की बैठक में पंचायत के छह गांव के लोग उपस्थित थे जिसमें मुख्य रूप से रघुनाथ मंडल, सोमरा मुर्मू, बाबूराम मार्डी, गणेश हेम्ब्रम, दसमत हासदा, सोनाराम हेम्ब्रम, शंकर मार्डी, गौरीशंकर टुडू, कृष्णा मंडल, बीरसिंह मुर्मू आदि ग्रामीण मौजूद थे