झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

60 कैमरे की नजर में रहेगा शहर की पार्किंग

जमशेदपुर । जमशेदपुर अनुसूचित क्षेत्र समिति क्षेत्र अंतर्गत छह पार्किंग स्थलों का एक करोड़ 38 करोड़ में निलामी तो हो गयी। लेकिन शर्त के अनुसार अब जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति को सभी पार्किंग स्थल पर सीसीटीवी कैमरा, के साथ ही पाइप, पीलर व चेन से घेराबंदी की जाएगी, ताकि कोई वाहन चोरी न हो। यदि घेराबंदी के बावजूद वाहन चोरी होती है तो इसकी जिम्मेवारी संबंधित संवेदक की होगी।

शर्त पूरी करने के लिए जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति जोर-शोर से काम में जुटी है। जमशेदपुर अक्षेस ने सभी पार्किंग स्थलों का सर्वे कराया। रिपोर्ट के मुताबिक साकची व बिष्टुपुर पार्किंग में 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके अलावा पार्किेंग स्थलों का मापी हो रहा है ताकि कितना चेन व पीलर लगेगा, इसकी जानकारी हो सकेगी। विशेष पदाधिकारी ने बताया कि मापी होने के बाद स्टीमेट निकालकर विभाग से पास कराया जाएगा। इसके बाद पार्किंग स्थल की घेराबंदी व कैमरा लगाने का काम किया जाएगा।

जानकारी हो कि पार्किंग स्थलों की बंदोबस्ती के दिन संवेदकों ने यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि पार्किंग की सुरक्षा व गाड़ी चोरी होने पर संवेदक ही जिम्मेवार होंगे। संवेदकों का कहना था कि खुले जगह पर पार्किंग होगा वैसे स्थानों पर वाहन चोरी की जिम्मेवारी नहीं ले सकते। हंगामा होता देख विशेष पदाधिकारी कृष्ण कुमार ने सहमति से निर्णय लिया कि पार्किंग स्थल पर नगर निकाय द्वारा सीसीटीवी लगाया जाएगा, इसके साथ ही खुला पार्किंग स्थल पर पीलर व चेन से घेराबंदी की जाएगी। इसके बाद मामला शांत हुआ।