झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

गांधी सेवा आश्रम में गरीब बच्चों के बीच पुजन सामग्री वितरण किया गया

जमशेदपुर :आज न्यू बाराद्वारी स्थित गाँधी सेवा आश्रम मे दीपावली के शुभ अवसर पर आश्रम के छोटे-छोटे बच्चों के बीच राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सेवा विभाग द्वारा दीप , मिठाई, पटाखा एवं पुजन सामग्री गरीब बच्चों के बीच वितरण किया गया संघ के स्वयं सेवक सह गांधी आश्रम के संरक्षक शंभु मुखी स्वंयसेवक सन्तोष सेठ वरिष्ठ मुखिया घांसीराम बरिहा मियू प्रधान काली चरण मंडल , चन्दन कुम्भकार ,नरेश प्रधान ,सनंदो बघार, प्रकाश महतो, तिकेशवर मेहर एवं आश्रमवासी उपस्थित थे शंभु मुखी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का एक ही उद्देश्य है कि समाज के हर वर्ग के लोगों के बीच उनके चेहरे पर खुशियाँ मुस्कान लाना समाज मे अनेकता में एकता का परिचय दिलाना निस्वार्थ भाव से समाज सेवा एक मात्र उद्देश्य भारत माता को वैभव शाली विश्व गुरु एक मात्र उद्देश्य विश्व गुरु कि जय भारत माता की जय आश्रम के सभी बच्चों के चेहरे पर मिठाई एवं खिलौना पाकर खुशियाँ झलक रही थी उपस्थित लोगो से आग्रह किया गया कि अपने अपने घरों पर शाम के समय दीया बती जलते समय एक दीया भारत माता के वीर शहीदों के नाम से आवश्य जलाएं