झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युवा समाज सेवी के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम राशन स्थानांतरण करने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया

युवा समाज सेवी के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम राशन स्थानांतरण करने हेतु एक लिखित आवेदन दिया गया

गढ़वा : जिले के कांडी प्रखंड कार्यालय पर लगातार राशन डीलरों का एक से बढ़कर एक नया मामला सामने आ रहा है। विदित हो कि बुधवार को बलियारी पंचायत के अंजनी स्वयं सहायता समूह के अंत्योदय व बीपीएल कार्डधारियों ने युवा समाज सेवी- दिनेश कुमार के नेतृत्व में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के नाम राशन स्थानांतरण करने हेतु एक लिखित आवेदन दिया है।
लाभुकों ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत दो माह से भिलमा के जनवितरण प्रणाली के दुकानदार शंभु दयाल तिवारी के पास राशन चला गया है। अधिक दूरी होने के कारण लाभुकों को राशन का उठाव करने में काफी दिक्कत हो रही है। सभी लाभुकों ने आवेदन देकर पूर्व के डीलर अंजनी महिला स्वयं सहायता समूह में राशन पुनः स्थानांतरण करने की गुहार लगाई।कार्डधारियों में- त्रिवेणी साह, सुरेन्द्र साह, देवंती देवी, निर्मला देवी, पनपतिया देवी, मंतोड़ा देवी, सुभगिया कुंवर, सुनीता देवी सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे।