झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 121वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 121वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।*

मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने आज मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा की 121वीं पुण्यतिथि के मौके पर उनकी तस्वीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि शोषित और वंचितों के अधिकारों के लिए शोषकों के खिलाफ उलगुलान छेड़ने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के पुण्यतिथि पर उन्हें शत-शत नमन।
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमें गर्व है कि हमारे राज्य को ऐसे वीर महापुरुषों ने मार्गदर्शन किया है। आज हम सभी को देश और समाज के लिए कार्य करने वाले धरती आबा भगवान बिरसा मुण्डा के पद चिन्हों पर चलने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार भगवान बिरसा मुण्डा के सपनों का राज्य बनाने के लिए कटिबद्ध है। उनके विचार और आदर्शों पर चलकर खुशहाल झारखंड बनाना है।
मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि शोषित और वंचितों के अधिकार के लिए धरती आबा ने अपना सर्वस्व न्योछावर किया। अंग्रेजो के खिलाफ लोहा लेकर देश को आजाद कराने में धरती आबा ने अपनी महती भूमिका निभाई। भगवान बिरसा मुण्डा के बलिदान को देश कभी नहीं भूलेगा। इनका अदम्य साहस, समर्पण और बलिदान हम सभी देशवासियों को सदैव प्रेरित करता रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि धरती आबा ने समाज में बीमारियों को लेकर फैले अंधविश्वास भी मिटाने का काम किया था। आज धरती आबा से प्रेरणा लेकर हमें कोरोना को दूर भगाना है।
इस मौके पर मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक दीपिका पांडेय सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, मुख्यमंत्री के वरीय आप्त सचिव सुनील श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद, समाजसेवी विनोद पांडेय ने भी धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।*
=========================*********===========================*
जिला उपायुक्त द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में जिला पंचायत राज पदाधिकारी डॉ रजनी कांत मिश्रा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक कर सभी अकार्यरत सोलर जलमीनार को एक सप्ताह में क्रियाशील करने का निर्देश सभी पंचायत सचिव/प्रभारी पंचायत सचिव को दिया। साथ ही पंचायत निर्वाचन हेतु मतदान केंद्र की अद्यतन स्थिति एवं भौतिक सत्यापन अविलंब भेजने हेतु निर्देशित किया गया । बैठक में डी पी एम जिला परिषद राजू झा सहित सभी प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखण्ड समन्वयक पंचायत, कनीय अभियन्ता आदि शामिल हुए ।
*=============================*
*=============================*
*उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हाउस टू हाउस सर्वे और मनरेगा योजनाओं की समीक्षा बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*

उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ हाउस टू हाउस सर्वे और मनरेगा योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई । हाउस टू हाउस सर्वे की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त द्वारा सभी प्रखंडों में हुए कुल घर/परिवार के सर्वे तथा रैट जांच में सामने आए कोरोना संक्रमितों की जानकारी ली गई । बैठक में यह तथ्य सामने आया कि ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए हाउस टू हाउस सर्वे में बहुत कम कोरोना संक्रमित सामने आए है जो जिले के लिए सुखद खबर है हालांकि उप विकास आयुक्त ने आगे भी इस पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए। वहीं मनरेगा योजनाओं की समीक्षा के क्रम में उप विकास आयुक्त ने मानव दिवस सृजन में अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर अप्रसन्नता जाहिर किए । उन्होने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि प्रत्येक गाव में प्रतिदिन कम से कम पांच से छह योजना क्रियान्वित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि ठोस रणनिति बनाकर बारिश से पहले डोभा, कुआं, तालाब, पौधारोपण और पिट डिगिंग कार्य को पूरा करें। मनरेगा कार्यों में महिलाओं को प्राथमिकता देते हुए रोजगार देने की बात कही गई । उप विकास आयुक्त ने स्पष्ट किया कि मनरेगा कार्यों को गति दें तथा वैक्सीनेशन कार्यक्रम में नहीं लगाए गए रोजगार सेवक, पंचायत सचिव को मनरेगा योजनाओं को गति देने में उपयोग करें। बैठक में समाहणालय स्थित NIC कक्ष से जिला योजना पदाधिकारी अजय कुमार तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े हुए थे
*=============================*
***===========================*
*पटमदा- प्रखंड विकास पदाधिकारी की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक, अनुपस्थित रहने पर बिडरा एवं जोडसा पंचायत के रोज़गार सेवक को शो कॉज के साथ एक दिन के वेतन काटने के निर्देश*

पटमदा प्रखण्ड सभागार में प्रखण्ड विकास पदाधिकारी शंकराचार्य समद की अध्यक्षता में मनरेगा योजना की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में बिरसा मुंडा आम बागवानी योजनाओं का पिट डिगिंग, रिजेक्टेड ट्रांसेक्शन, सोक पिट, जिओ टैगिंग, मानव दिवस सृजन, प्रति गांव पांच योजनाओं के क्रियान्वयन आदि के बारे में बताया गया। बिडरा एवं जोडसा पंचायत के रोज़गार सेवक के अनुपस्थित रहने पर उन्हें शो कॉज करते हुए एक दिन का मानदेय काटने का निर्देश दिया गया । बैठक में प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, लेखापाल एवं रोज़गार सेवक उपस्थित रहे ।
*=============================*