झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

भारत बंदः झारखंड के कई सियासी दलों का मिला समर्थन कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

भारत बंदः झारखंड के कई सियासी दलों का मिला समर्थन कांग्रेस ने निकाला मशाल जुलूस

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 27 सितंबर को भारत बंद बुलाया है. झारखंड के कई राजनीतिक दलों ने इसका समर्थन किया है. इसको लेकर रांची और रामगढ़ में कई दलों के कार्यकर्ताओं ने मशाल जुलूस निकालकर केंद्र की नीतियों का विरोध जताया है.
रामगढ़,रांचीः कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों ने 27 सितंबर 2021 को भारत बंद बुलाया है. जिसको लेकर झारखंड में भी तैयारी पूरी कर ली गई है. भारत बंद को राज्य में सफल बनाने के लिए कांग्रेस, झारखंड मुक्ति मोर्चा, सीपीआईएम, सीपीआईएमएल, सीपीआई, राष्ट्रीय जनता दल सहित सभी विपक्षी पार्टियां केंद्र सरकार के नए कृषि कानून का विरोध कर रही है.
27 सितंबर को किसान मोर्चा का भारत बंद, झारखंड में गैर बीजेपी दलों का मिला साथ, आज निकलेगा मशाल जुलूससंयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 27 सितंबर के भारत बंद को लेकर देर शाम राजधानी रांची में भी सभी विपक्षी पार्टियों ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए झारखंड में भी भारत बंद को सफल बनाने की बात कही. मशाल जुलूस राजधानी के सैनिक मार्केट से अल्बर्ट एक्का चौक तक निकाला गया. जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाकर टायर जलाया.
मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे जेएमएम के नेता मुश्ताक आलम ने बताया कि मोदी सरकार को भले ही देश की जनता ने चुनकर देश का प्रधानमंत्री बनाया हो. लेकिन यह जरूरी नहीं कि उनके द्वारा लिए गए सभी प्रस्ताव जनता की हित में हों. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस प्रकार से नोटबंदी, जीएसटी कानून को लागू किया गया, उससे लोगों की समस्या बढ़ती चली गई और आज तक लोग मोदी सरकार के इस फैसले से त्राहिमाम हैं.झारखंड में सभी विपक्षी पार्टियां एकजुट होकर भारत बंद को सफल बनाएगी और केंद्र में बैठी सरकार को नींद से जगाने का काम करेगी. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार पूरे देश के किसानों को धोखा देने की कोशिश कर रही है, साथ ही देश की 130 करोड़ जनता को भी परेशान कर रही है. इस मौके पर कांग्रेस विधायक बंधु तिर्की, सीपीआई के अजय सिंह, सीपीआईएमएल के भुवनेश्वर केवट, जेएमएम के मुश्ताक आलम सहित कई नेता मौजूद थे
संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से आहूत भारत बंद के समर्थन में रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी ने मशाल जुलूस निकाला. जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया और जमकर नारेबाजी की. रामगढ़ जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकर्ता और नेताओं ने गांधी चौक से हाथों में मशाल लिए जुलूस की शक्ल में सुभाष चौक तक पहुंचे. जुलूस के दौरान कल भारत बंद को सफल बनाने के लिए केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाए और एक स्वर में सभी ने संयुक्त किसान मोर्चा के बंद को सफल बनाने की बात कही.
27 सितंबर को किसान संगठनों ने भारत बंद का आहवान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेतृत्व के तहत चालीस किसान संगठनों ने सोमवार के भारत बंद को सफल बनाने की अपील लोगों से की है. केंद्र के विपक्षी दल भी अब कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों की जंग में शामिल होने के संकेत दिए हैं.
कांग्रेस और माकपा से लेकर राकांपा और तृणमूल कांग्रेस सरीखे विपक्षी दलों ने किसान संगठनों के बुलाए गए भारत बंद के समर्थन का घोषणा कर इस मुद्दे पर सरकार की राजनीतिक घेरेबंदी पर फोकस बढ़ाने के इरादे स्पष्ट कर दिए हैं. कई दलों ने तो इस बंद के समर्थन में सड़क पर उतरने का भी घोषणा कर दिया है.