झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

18-44 आयु वर्ग के 86 हजार लोगों ने एक मई को लगवाई वैक्सीन

रांची- स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह के मद्देनजर रांची पुलिस गंभीर है, सख्ती के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है। आंशिक लॉकडाउन में पुलिस की लापरवाही को लेकर ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की ओर से कड़ा आदेश जारी किया गया है। जिसमें  कहा गया है कि दोपहर तीन बजे के बाद बेवजह सड़क पर वाहन घूमते नजर आए तो पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर गाज गिरेगी। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा है कि इन दिनों हो रही कार्रवाई पर संतोषजनक अनुपालन नहीं करवाया जा रहा है।
इसे सख्ती से अनुपालन करवाने की जिम्मेवारी सभी पुलिसकर्मियों और अधिकारियों पर है। दोपहर तीन बजे के बाद सड़क पर नजर आने वाले वाहनों को संदिग्ध माना जाएगा। केवल उन्हीं वाहनों को सड़क पर गुजरने दिया जाएगा जिनके लिए सरकार की ओर से अनुमति है। ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी और अधिकारी लगातार तीन बजे के बाद नजर आने वाले वाहनों से पूछताछ करेंगे और जानकारी लेंगे। उनके निकलने का कारण संतोषप्रद होने पर ही उन्हें जाने दिया जाएगा, अन्यथा वाहन जब्त कर कार्यवाही की जाएगी। मालवाहक वाहन परिचालन कर सकेंगे। होम डिलीवरी वाहन परिचालन कर सकेंगे, इसके साथ किराना दुकान मालिक का लिखित प्राधिकार पत्र होना जरूरी है।सभी खाद्य पदार्थों की होम डिलीवरी स्विगी, जोमैटो या अन्य माध्यमों के लिए अनुमति है।इमरजेंसी वाहन परिचालन कर सकेंगे।
खनन उद्योग से संबंधित वाहन परिचालन कर सकेंगे।प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडियाकर्मियों का परिचालन हो सकता है।कुरियर और सुरक्षा सेवा से संबंधित वाहनों का परिचालन हो सकता है।
डाक सेवा एवं संचार संबंधी परिचालन का अनुमति है।अंतिम क्रियाकर्म से संबंधित परिचालन सशर्त अनुमति प्राप्त है।शादी समारोह में जाने के लिए वाहन परिचालन किया जा सकता है। लेकिन कार में चार व्यक्तियों से ज्यादा सवार नहीं हों।ऑटो रिक्शा पर तीन व्यक्ति से ज्यादा सवारी नहीं कर पाएं।किसी व्यक्ति के पास रेल या हवाई यात्रा का टिकट हो तो उनके वाहनों का परिचालन किया जा सकता है। -सरकारी कर्मचारी जिनके पास परिचय पत्र हो वे आवागमन कर सकते हैं।*

कोविड-19 बुलेटिन : रांची से मिले 1235 पोजिटिव मामले, पूरे झारखण्ड में 6974 नए पॉजिटिव मामले, राज्य में आज 133 संक्रमितों की मृत्यु, इसके साथ ही झारखण्ड में कुल 270089 पॉजिटिव मामले, 60633 सक्रिय मामले, 205977 ठीक, 3479 मौतें हुई हैं*

*जमशेदपुर, झारखंड के जमशेदपुर शहर में भी अब दवाओं की कालाबाजारी शुरू हो गई है। इसे लेकर ड्रग विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है। इस दौरान देखा जा रहा है कि कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयाें का रिकार्ड कोई भी दुकानदार नहीं रख रहे हैं।
दुकानदार सिर्फ दवा बेच रहे हैं लेकिन उसका बिल उनके पास ढूंढ़े नहीं मिल रहा है। जबकि सभी दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि वह जो भी दवा बेचें उसका पूरा रिकार्ड अपने पास रखें ताकि उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जा सके। गुरुवार को ड्रग विभाग की टीम ने साकची के काउंटिया मेडिकल और प्रीति मेडिकल दुकान पर छापेमारी की। इस दौरान भारी गड़बड़ी मिली। कोरोना के इलाज में उपयोग होने वाली दवाइयों का रिकार्ड किसी के पास नहीं था। इसके साथ ही और भी कई गड़बड़ी मिली। ड्रग विभाग की टीम ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा विभाग से की है।
इससे पूर्व बुधवार को मानगो के बालाजी मेडिकल और मानगो ओल्ड पुरुलिया रोड स्थित प्रतिमा मेडिकल में भारी गड़बड़ी मिली थी। दोनों ही दुकान का लाइसेंस रद्द करने की अनुशंसा की गई है। छापेमारी टीम में ड्रग इंस्पेक्टर राजीव एक्का और जया आईंद शामिल थे। राजीव एक्का ने बताया कि इस महामारी में किसी तरह की गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दवा दुकानदारों से अपेक्षा है कि वह लोगों की मदद करें ताकि अधिक से अधिक लोगों की जान बचाई जा सकें।**

*आंशिक लाकडाउन को तेरह मई तक बढ़ाने की साथ ही जमशेदपुर में चेकिंग अभियान सख्त कर दिया गया है। चौक चौराहा में तैनात पुलिस वाहनों को रोककर पूरी सख्ती के साथ चेकिंग कर रही है।झारखंड सरकार ने कोरोना का प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर आंशिक लॉकडाउन को तेरह मई तक विस्तार कर दिया है जिसके प्रथम दिन शहर में पूरी सख्ती के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया चौक चौराहा में तैनात पुलिसकर्मी खासकर टेंपो और चार पहिया वाहनों को रोक कर गहनता से छानबीन कर रहे थे और पूरी संतुष्टि होने के बाद उन्हें आगे जाने दिया जा रहा था इस चेकिंग के दौरान दुपहिया वाहनों में हेलमेट,मास्क और घर से बाहर निकलने का कारण पूछ रहे थे वही टेंपो और चार पहिया वाहनों में निर्गत किए गए सवारियों की जांच, मास्क सहित सीट बेल्ट की प्रमुखता से जांच किया जा रहा था। वही तय संख्या से ज्यादा सवारी होने पर उन्हें दंड स्वरूप शुल्क भी वसूला गया।*

*झारखण्ड राज्य के साथ जमशेदपुर शहर मे कोरोना विकराल रुप लेता जा रहा है. जहां शहर में आए दिन एक हजार के पार कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जा रहे हैं. तो वहीं 15 से 20 मरीजों कि मौत हो रही है. वहीं बढ़ती कोरोना मरीजों कि संख्या के चलते शहर के अस्पतालों मे बेड, वेंटिलेटर और आक्सीजन कि कमी हो रही थी. जिसे शहर के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जिसको देखते हुए स्वास्थ मंत्री ने जमशेदपुर का बेटा होने का फर्ज निभाते हुए, जहां उन्होनें राज्य को देखते हुए. उन्होने अपने शहर को विशेष ध्यान दिया है. और जहां इस बार जमशेदपुर कि जनता के लिए इस दुख की घड़ी मे उन्होनें एक नए अस्पताल का सौगात दिया है. यह अस्पताल केरला समाजम स्कूल को बनाया गया है. इस अस्पताल में आक्सीजन, वेंटिलेटर और 200 बेड का अस्पताल बनाया गया है. इसके बनने से शहर के लोगों को अब अस्पताल मे बेड़ और आक्सीजन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. वहीं उन्होंने कहा कि मैं स्थिती को देखते हुए. शहर मे कई और स्कूलों को इसी तरह अस्पताल में बदल कर मरीजों को उचित से उचित इलाज करवाने का प्रयास करुंगा. करोनो से डरना नहीं है. बस लोग कोरोना के सभी नियमों का पालन करें. कोरोना जरुर हारेगा. और हम कोरोना से जीतेंगे. राज्य सरकार लोगों को इसके लिए हर सुविधा देने का प्रयास कर रही है।*

*कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रांची जिला प्रशासन की ओर से लोगों के बीच जागरूकता की पहल की गई है।*. इसके तहत रांची के सदर अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज कर रहे चिकित्सक डा. पंकज कुमार सिन्हा का वीडियो यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। इसमें कोरोना बीमारी से जुड़े सभी सामान्य जानकारियों के साथ-साथ यह बताया गया है कि अगर आप कोविड 19 के शिकार हो जाएं तो आपको क्या करना चाहिए।
इसके अलावा होम आइसाेलेशन में रहने के तरीके, खानपान तथा हॉस्पिटल में भर्ती होने की स्थिति के बारे में बताया गया है। रांची में कोरोना से पीड़ित एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार का आंकड़ा पार कर गई है। इसमें से अधिकांश लोग घर पर रहकर अपना इलाज करा रहे हैँ। लोगों की सुविधा और सही जानकारी उपलब्ध कराने के उद्देश्य से प्रशासन की ओर से पहल की गई है।उपायुक्त ने कहा, घबराएं नहीं, विशेषज्ञों पर रखें विश्वास
उपायुक्त छवि रंजन ने कहा कि कोरोना पीड़ित मरीजों की सुविधा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं हैं। विशेषज्ञों पर विश्वास रखें। चिकित्सकों की ओर से दी जा रही सलाह का शत प्रतिशत अनुपालन करें। ज्यादातार लोग होम आइसोलेशन में रह रहे हैं। इसकी सहुलियत के लिए एक्सपर्ट का वीडियो अपलोड कराई जा रही है। लोग इसको देखकर काफी कुछ मदद ले सकते हैं

*18-44 आयु वर्ग के 86 हजार लोगों ने 1 मई को लगवाई वैक्सीन*

*केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने जानकारी दी है कि वैक्सीनेशन अभियान के तीसरे चरण के पहले दिन 18-44 आयु वर्ग के 86,023 लोगों ने कोरोना वायरस की वैक्सीन लगवाई है। तीसरे चरण का वैक्सीनेशन अभियान 1 मई को 11 राज्यों में शुरू हुआ, जिसके तहत 18 से 44 साल वालों को वैक्सीनेट किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कुल 18,26,219 खुराक शनिवार (1 मई) को दी गई है।*

*झारखंडः पिछले चौबीस घंटे में मिले कोरोना संक्रमण के 6323 नए मामले, 159 संक्रमितों की मौत*

झारखंड में कोरोना के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले चौबीस घंटे में यानी कि बीते शनिवार को 6 हजार 323 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान की गई है। इनमें सबसे अधिक 1,377 संक्रमित रांची से शामिल हैं। वहीं, राज्य में शनिवार को 159 मरीजों की मौत हुई। सबसे अधिक 45 मृतक रांची से शामिल हैं। नए कोरोना संक्रमितों के मिलने के बाद अब पूरे राज्य में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2,33,411 पहुंच गई है। वहीं, ठीक होने वाले 1,73,698 लोग शामिल हैं। अब एक्टिव मरीजों की तादाद 58,437 जा पहुंची है।
बोकारो से 325, चतरा से 471, देवघर से 217, धनबाद से 234, दुमका से 55, पूर्वी सिंहभूम से 974, गढ़वा से 90, गिरिडीह से 170, गोड्‌डा से 113, गुमला से 186, हजारीबाग से 390, जामताड़ा से 127, खूंटी से 87, कोडरमा से 250, लातेहार से 204, लोहरदगा से 143, पाकुड़ से 15, पलामू से 95, रामगढ़ से 283, रांची से 1377, साहेबगंज से 44, सरायकेला से 96, सिमडेगा से 114 और पश्चिमी सिंहभूम से 263 संक्रमित मिले।

*जीत के बाद पहली बार अपने पैरों पर खड़ी नजर आईं ममता बनर्जी*

*पश्चिम बंगाल की सबसे हाई प्रोफाइल सीट नंदीग्राम का किला फतह करने के बाद टीएमसी प्रमुख और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पहली बार मीडिया कर्मियों से रूबरू हुईं। इस दौरान सीएम ममता बनर्जी अपने पैरों पर खड़ी नजर आईं, इससे पहले उन्होंने अपनी सभी रैलियां व्हील चेयर पर बैठ कर संबोधित की थीं। ममता बनर्जी से कहा कि कृपया सभी कोरोना प्रोटकॉल का पालन करें,*