झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युवा पीढ़ी में बढ़ते हुए नशा सेवन की लत को देखते हुए नशा मुक्ति हेतु “जन जागरण ” अभियान के तहत , नशा मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से बस्ती के युवाओं के बीच सेमिनार और नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया

झारखंड स्थापना दिवस एवं धरती आबा वीर भगवान बिरसा मुंडा की 147वीं जन्म जयंती की उपलक्ष्य में आज जमशेदपुर के भालूबासा मुखी बस्ती स्थित झोपड़पट्टी मैं स्थित राष्ट्रीय दलित मुखी समाज संगठन के अध्यक्ष चेतन मुखी के नेतृत्व में समाज में खासकर युवा पीढ़ी में बढ़ते हुए नशा सेवन की लत को देखते हुए नशा मुक्ति हेतु “जन जागरण ” अभियान के तहत , नशा मुक्त समाज निर्माण के उद्देश्य से बस्ती के युवाओं के बीच सेमिनार और नशा मुक्ति हेतु जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया ।इसके उपरांत दीप प्रज्वलित कर नशा मुक्ति पर आधारित सेमिनार का विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि के द्वारा किया गया इस सेमिनार में काफी संख्या में युवा पीढ़ी के लोग शामिल हुए । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में आदिवासी उरांव समाज के जिला अध्यक्ष राकेश उरांव,विशिष्ट अतिथि के रूप में हो युवा महासभा के संगठन सचिव उपेंद्र बांद्रा समाजसेवी जितेंद्र यादव केंद्रीय मुखी समाज के केंद्रीय उपाध्यक्ष शंभू मुखी डूंगरी उपस्थित होकर नशा मुक्ति पर आधारित व्याख्यान दिया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने वर्तमान समय में युवाओं के बीच बढ़ती हुई नशा सेवन की प्रवृत्ति पर चिंता जाहिर करते हुए युवाओं को इससे दूर रहने की सलाह एवं महत्वपूर्ण सुझाव दिए। एक सर्वे के अनुसार 80% अपराध नशा पर आधारित हैं नशा पूरे देश के लिए विनाश का कारण बन रहा है खासकर के दलित,आदिवासी समाज के युवा पीढ़ी सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। हमारी भावी युवा पीढ़ी कम उम्र से ही नशे के आदि बनकर अपने बहुमूल्य जीवन को नशा के लत में झोंक कर नष्ट कर रहे हैं। यह बुरी लत न केवल अपने बल्कि अपने परिवार , समाज को भी क्षति पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। हम सभी को आज के दिन यह प्रतिज्ञा लेना चाहिए की सामाज में फैल रहे नशा के अभिशाप से दूर रह कर पूरे समाज, गांव, जिला, राज्य एवं देश को नशा मुक्त बनाए । आज के दिन नशा के रास्ते पर भटके हुए युवाओं को रास्ते पर ला कर समाज के मुख्य धारा से जोडना ही हमारा उद्देश्य है। सकारात्मक सोच के साथ समाज को मजबूत बनाएं । आज के दिन हम सबों के लिए ऐतिहासिक दिन है आज के दिन हमें नशा उन्मूलन हेतु संकल्प लेने की आवश्यकता है। धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा ने भी लोगों को नशा से दूर रहने का उपदेश दिया था आज के पुनीत दिन युवा पीढ़ी के लोगों को प्रतिज्ञा लेने की आवश्यकता है यही भगवान बिरसा मुंडा के लिए यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सेमिनार समाप्ति के उपरांत नशा उन्मूलन जागरूकता अभियान के तहत पदयात्रा का शुभारंभ हुआ जो भालूबासा से प्रारंभ होकर नगर भ्रमण करते हुए भुइयांडीह में स्थित भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा के पास सभा में परिणत होकर पुनः वहां भगवान बिरसा मुंडा के प्रतिमा पर माल्यार्पण कर संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सत्यवान मुखी ने किया वहीं धन्यवाद ज्ञापन अजय मुखी ने दिया। कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से समाजसेविका- रानी मुखी, सामाजसेवी – त्रिपुरा कालिंदी, मिष्टी मुखी, दक्ष मुखी , भालूबासा टेंपो संघ के नेता- नरेश मुखी , भाजपा नेता- मुन्नू मुखी कालिंदी, तूलसी कालिंदी के अलावा काफी संख्या में छात्र छात्राएं, समाज के गणमान्य लोग , युवा पीढ़ी एवं काफी संख्या में बस्तिवासियों ने शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।