झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

युवा एफ.टी.एस. द्वारा बाल कल्याण विद्या मंदिर में होली उत्सव का आयोजन

युवा एफ.टी.एस. द्वारा बाल कल्याण विद्या मंदिर में होली उत्सव का आयोजन

जमशेदपुर- वन बंधु परिषद की युवा इकाई द्वार होली के उपलक्ष्य पर आज बाल कल्याण विद्या मंदिर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया एफ.टी.एस. युवा की अध्यक्षा रश्मी गर्ग ने बताया कि बाल कल्याण विद्या मंदिर द्वारा बच्चों के लिए कदमा में एक स्कूल चलता है जहां आर्थिक रूप से कमज़ोर लगभाग 130 बच्चे नर्सरी से लेकर सातवीं कक्षा तक पढ़ते हैं।
सचिव पीयूष चौधरी अधिवक्ता ने बताया कि एफ.टी.एस युवा के गठन का मुख्‍य उद्देश्‍य समाज के युवा वर्ग को सामाजिक कार्यों से जोड़ना है। इसी उद्देश्‍य से होली पर एक चित्रांकन प्रतियोगिता बच्‍चों के लिए अयोजित की गई थी। जिसमें विद्यालय के तमाम बच्चे शामिल हुए। प्रतिभागियों को 5 वर्गों में विभाजित किया गया, हर वर्ग में 3-3 पुरस्कार दिए गए सभी 130 बच्चों को होली हैम्पर के रूप में रंग, पिचकारी, मिठाई, स्केचपेन, जूस इत्यादि भी दिया गया। सभी शिक्षकों के लिए स्नैक्स बॉक्स की व्यवस्था की गई थी।
विशिष्ट अतिथि के रूप में उद्यमी जीतेन्द्र गर्ग सम्मिलित हुए कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजेश मित्तल अधिवक्ता अध्यक्ष एफ.टी.एस.जमशेदपुर ने स्कूल की सुंदर व्यवस्था की सराहना की।
कार्यक्रम को सफल बनाने में रश्मि गर्ग, पीयूष चौधरी, निधि मित्तल, आकांशा धूत, प्रेरणा धूत, अंकित अग्रवाल, उत्सव मित्तल, विवेक अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, वात्सल्य देबुका तथा पूरी एफ.टी.एस युवा टीम का सराहनीय योगदान रहा।