झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड में रांची की खुशी को मिला ‘कांस्य पदक’, कंप्यूटर कोडिंग पर प्रतियोगिता का आयोजन

यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड में रांची की खुशी को मिला ‘कांस्य पदक’, कंप्यूटर कोडिंग पर प्रतियोगिता का आयोजन

रांची की खुशी आस्मि ने यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड इन इनफॉर्मेटिक्स में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘कांस्य पदक’ हासिल किया है. कंप्यूटर कोडिंग पर आधारित इस प्रतियोगिता को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन आयोजित किया गया था. खुशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 4-4 प्रतिभागियों ने भाग लिया था.
रांचीः यूरोपियन गर्ल्स ओलंपियाड इन इनफॉर्मेटिक्स में रांची की खुशी आस्मि ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए ‘कांस्य पदक’ हासिल किया है. बता दें कि यह प्रतियोगिता स्विट्जरलैंड में 13 से 19 जून तक आयोजित हुई. वहीं प्रदेश और देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभी भी सीधी नियुक्ति के इंतजार में हैं, जबकि सरकार ने ऐसे खिलाड़िंयों को सीधी नियुक्ति का भरोसा दिलाया था.
कंप्यूटर कोडिंग पर आधारित इस प्रतियोगिता को कोविड-19 के मद्देनजर ऑनलाइन आयोजित किया गया था. खुशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विभिन्न देशों से 4-4 प्रतिभागियों ने भाग लिया था. विभिन्न प्रदेशों के प्रतिभागी भी इस प्रतियोगिता में शामिल हुए. सुरेंद्रनाथ सैंटनरी पब्लिक स्कूल की छात्रा खुशी रांची के अयोध्यापुरी कोकर की रहने वाली हैं.
प्रदेश और देश के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी अभी भी सीधी नियुक्ति के इंतजार में हैं, जबकि सरकार ने ऐसे खिलाड़िंयों को सीधी नियुक्ति का भरोसा दिलाया था. इन खिलाड़ियों की जिंदगी को बेहतर बनाने वाली फाइल पर अब तक निर्णय नहीं हो सका है. दरअसल, सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अभी भी ऐसे 16 खिलाड़ियों पर पेच फंसा हुआ है, इस मामले में खेल आयोजन समिति को भी काम करना है. वहीं सीधी नियुक्ति प्रक्रिया के तहत अब तक 28 खिलाड़ियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है. 12 खिलाड़ियों को होल्ड पर रखा है. वहीं, 16 खिलाड़ियों के कागजात की जांच भी अभी तक नहीं हुई है. जानकारी मिल रही है कि खेल विभाग इस मामले को लेकर जल्द ही बैठक करेगी