झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

यूपी के युवक की हत्या कर फरार बाप-बेटा समेत पांच आरोपी गिरफ्तार

30 अगस्त को यूपी के सत्येंद्रनाथ मिश्रा उर्फ पंडित की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बाप-बेटा समेत पांचों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा चौक के मकसुद अंसारी, नवी मियां, यूपी के भदोही के कोलापुर के हजरत मियां, जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया के निजाम मियां और हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के खलील मियां शामिल है. मकसुद अंसारी और नवी मियां बाप-बेटा हैं.

गिरिडीह: यूपी के युवक की हत्याकांड में शामिल फरार आरोपियों को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में बाप-बेटा भी शामिल हैं. इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को पहले ही जेल भेज दिया है । 30 अगस्त को यूपी के सत्येंद्रनाथ मिश्रा उर्फ पंडित की हुई हत्या मामले में फरार चल रहे बाप-बेटा समेत पांचों आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों में हीरोडीह थाना क्षेत्र के रेंबा चौक के मकसुद अंसारी, नवी मियां, यूपी के भदोही के कोलापुर के हजरत मियां, जमुआ थाना क्षेत्र के लहंगीया के निजाम मियां और हीरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के खलील मियां शामिल है. मकसुद अंसारी और नवी मियां बाप-बेटा हैं.
एसपी अमित रेणु ने बताया कि 31 अगस्त को धनवार थाना (परसन ओपी) क्षेत्र के जमुनियाटांड़ मैदान से सिर कटा शव बरामद हुआ था. शव उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के कोलापुर निवासी सत्येंद्रनाथ मिश्रा का था. अवैध संबंध को लेकर उसकी हत्या हुई थी. छह लोगों ने मिलकर इस हत्या की साजिश रची थी. 12 सितंबर को ही इस मामले का खुलासा हो गया था और एक आरोपी हिरोडीह थाना क्षेत्र के तुलसीडीह के मो. इब्राहिम अंसारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था, जबकि शेष आरोपियों की तलाश जारी थी.
एसपी ने बताया कि इस मामले में गिरफ्तार मकसूद अंसारी ने पूछताछ में अपना अपराध स्वीकार कर लिया है. मकसूद की पत्नी के साथ पंडित का अवैध संबंध था. मकसूद ने पूछताछ में बताया कि पंडित के व्यवहार से परेशान होकर धोखे से उसकी हत्या की गई. इसे लेकर उसने इब्राहिम, हजरत और निजाम के साथ मिलकर पंडित की हत्या की योजना बनाई और अपने पिता नवी मियां को जानकारी दी. तब उसके पिता ने कहा कि पंडित को लाकर खत्म कर दो वे यहां सब देख लेंगे. मकसुद ने पुलिस को बताया कि 30 अगस्त को रात करीब साढ़े ग्यारह बजे वह, इब्राहिम और पंडित झारखंड धाम मोड़ पहुंचा. वहां झारखंडी स्कूल के पास पहले से हजरत, निजाम और खलील एक बाइक लेकर खड़े थे. सभी ने एक साथ मिलकर जमुनियाटांड़ मैदान में बैठकर गांजा और शराब पी. पंडित को ज्यादा नशा हो जाने के बाद चाकू से उसकी गर्दन काट कर अलग कर दी. हत्या के बाद पंडित का पर्स, मोबाइल सहित बाकि सामान जला कर खत्म कर देने के लिए उसने हजरत और निजाम को दिया था और खूद इब्राहिम के साथ तुलसीडीह स्थित उसके घर चला गया था.
थोड़ी देर बाद हजरत और निजाम दोनों वापस आ गए और पंडित का सामान वापस कर दिया और कहा कि इसे यहीं पर जला दें. इसके बाद हजरत ने पंडित का सारा सामान, अपना और इब्राहिम का खून लगा कपड़ा खोलकर इब्राहिम के पिता खलील मयां को दे दिया. वे सब सामान लेकर रात में ही घर के ओसरा के पास ले जाकर जला दिए. एसपी ने बताया कि मकसूद अंसारी के पास से हत्या के षडयंत्र में प्रयुक्त मोबाइल और बाइक, इब्राहिम अंसारी के निशानदेही पर मृतक का मोबाईल, बेल्ट, पर्स और अभियुक्तों के खून लगे कपड़ों के जले अवशेष, हजरत और निजामउद्दीन के पास से घटना में प्रयुक्त दो मोबाईल, एक बाइक और नवी मियां के पास से एक मोबाईल बरामद हुआ है.