झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

योगमय’ हुई दुनिया: पीएम मोदी सहित बड़े नेताओं ने किया योगाभ्यास, दी शुभकामनाएं

योगमय’ हुई दुनिया: पीएम मोदी सहित बड़े नेताओं ने किया योगाभ्यास, दी शुभकामनाएं

पूरी दुनिया आज योगाभ्यास कर रहा है. देश में भी हर जगह वर्चुअल या फिर कार्यक्रम आयोजन के माध्यम से योगाभ्यास किया जा रहा है. पीएम मोदी सहित बिहार के भी बड़े नेताओं ने इस मौके पर योग किया और लोगों को शुभकामनाएं दी.
पटनाः दुनियाभर में आज यानि 21 जून को सातवां ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग दिवस की इस साल की थीम ‘स्वास्थ्य के लिए योगा’ है. इस वर्ष योग दिवस की थीम वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के मद्देनजर रखी गई है. पीएम मोदी ने भी इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित किया है.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं, वहीं वर्चुअल माध्यम से भी योग संदेश दिया जा रहा है. कोरोना के दौर में इस साल भी कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए योगा किया जा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों को जहां संबोधित किया, वहीं अन्य बड़े नेताओं ने भी जनता को योग दिवस की बधाई दी है.
सातवें विश्व योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में कहा, दो वर्ष से दुनियाभर के देशों और भारत में भले ही कोरोना के कारण बड़े कार्यक्रम आयोजित नहीं हो रहे हैं, लेकिन योग के प्रति लोगों का उत्साह कम नहीं है.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जब पूरा विश्व कोरोना महामारी का मुकाबला कर रहा है तो योग उम्मीद की एक किरण बना हुआ है. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना के बावजूद इस बार की योग दिवस की थीम ‘योग फॉर वेलनेस’ ने करोड़ों लोगों में योग के प्रति उत्साह को और बढ़ाया. मैं आज योग दिवस पर यह कामना करता हूं कि हर देश हर समाज और हर व्यक्ति स्वस्थ हो. सब एक साथ मिलकर एक दूसरे की ताकत बनें
बिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्यवासियों को योग दिवस की बधाई दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं. योग, भारतीय मनीषा द्वारा विश्व को प्रदान किया गया वह अमूल्य उपहार है, जो शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखता है. योग संतुलन, शक्ति और मन की शांति की कुंजी है. आइए हम सभी ‘योग’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लें.” बता दें तारकिशोर प्रसाद ने भाजपा प्रदेश कार्यायल में आयोजित योग कार्यक्रम में योग भी किया.
सातवें अंतरराष्ट्रीय योग‌ दिवस पर प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष डॉ @sanjayjaiswalMP केंद्रीय मंत्री श्री @rsprasad उपमुख्यमंत्री श्री @tarkishorepd पथ निर्माण मंत्री श्री @NitinNabin एवं अन्य गणमान्य की उपस्थिति में योग दिवस मनाया गया।#YogaForWellness#InternationalDayOfYoga pic.twitter.com/Ldnt6dydqx
केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने विश्व योग दिवस के मौके पर भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में योगाभ्यास किया. वहीं उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि “इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर आइए हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ प्रतिदिन योग का अभ्यास करने का संकल्प लें. नियमित रूप से योग का अभ्यास करने से हमें बेहतर मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य प्राप्त करने में मदद मिलेगी.”
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पटना भाजपा दफ्तर में योगाभ्यास किया. वहीं उन्होंने ट्वीट पर जनता को बधाई दी है. जायसवाल ने ट्वीट कर लिखा कि “अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं. योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता, बल्कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है.”
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकानाएं।
योग शरीर को रोगमुक्त ही नहीं करता, बल्कि मानसिक एवं शारीरिक रूप से मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है।
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पूरी दुनिया के साथ योग किया. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि “आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं.योग करें..स्वस्थ रहें..हिन्दुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.”
आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है। सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही हैं।
योग करें..स्वस्थ रहें..हिन्दुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.
इसकी शुरुआत वर्ष 2015 में भारत में हुई थी. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका प्रस्ताव पेश किया था, जिसके बाद से विश्व में साल 2015 से ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ का आयोजन किया जा रहा है.

*केद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा- ‘योग पूरी दुनिया को कर रहा एकजुट’*

आज भारत समेत पूरा विश्व सातवां अतंरराष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. इस साल योग दिवस की थीम योग फॉर वेलनेस है. योग दिवस के मौके पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि आज योग पूरी दुनिया को एकजुट कर रहा है. सभी धर्म, रंग और जातियां भारत की इस विरासत को अपना रही है. उन्होंने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि योग करें, खुद को स्वस्थ रखें और हिंदुस्तान की विरासत को आगे बढ़ाएं.
योग हमारी संस्कृति एवं परंपरा का अटूट धरोहर है. कोरोना संकट में योग सबसे फायदेमंद है. पूरी दुनिया कोरोना से लड़ रही है. ऐसे में योग उम्मीद का किरण है’.
गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
उन्होंने इस मौके पर कहा कि भारत ने जब भी स्वास्थ्य की बात की है, तो इसका मतलब केवल शारीरिक स्वास्थ्य नहीं रहा है. उसमें मानसिक स्वास्थ्य भी शामिल है. योग में फिजिकल हेल्थ के साथ मेंटल हेल्थ पर भी जोर दिया गया है.
वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि पूरी दुनिया में पीएम मोदी ने योग को स्थापित किया है. उन्होंने कहा कि भारत ने यूनाइटेड नेशंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का प्रस्ताव रखा था, तो उसके पीछे यही मकसद था कि यह योग विज्ञान पूरे विश्व के लिए सुलभ हो. इस दिशा में बड़ी सफलता भी मिली.
बता दें आज सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है. इस साल योग दिवस की थीम योग फॉर वेलनेस है. जो शारीरिक और मानसिक कल्याण के लिए योग का अभ्यास करने पर केंद्रित है. बता दें 21 जून को हर साल की तरह इस साल भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. योग पर उसके महत्व को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने के लिए साल 2015 में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की शुरुआत की गई थी.*

*बिहार सरकार ने कोरोना से मौत का आंकड़ा छिपाया, कई गुणा अधिक हुई मौतें- जयप्रकाश यादव*

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और राजद नेता जयप्रकाश यादव ने बिहार सरकार पर कोरोना से हुई मौतों को छिपाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि तथाकथित डबल इंजन की सरकार कोरोना की भयावहता से कुछ नहीं सीख रही है.
जमुईः बिहार में कोरोना की भयावह स्थिति और मौत के आंकड़ों के लेकर राजद नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. पूर्व मंत्री ने कहा कि सरकार के द्वारा जारी आंकड़ा झूठ का पुलिंदा है. मौत की वास्तविकता आंकड़ों से कई गुणा अधिक है.
बिहार में कोरोना से मरने वालों की वास्तविकता स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों से कई गुणा अधिक है. इसकी बानगी श्मशान घाटों पर लाश जलाने के लिए लगी कतारों पर देखने को मिली थी. कोरोना से निपटने के लिए सरकार को व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए थी, लेकिन नहीं की गई. अगर अस्पतालों में ऑक्सीजन सहित अन्य जरूरी उपकरणों का समय से प्रबंध हो जाता तो 100 में से 60 मौतों को टाला जा सकता था.”- जयप्रकाश यादव, पूर्व मंत्री
पत्रकारों से बात करते हुए जयप्रकाश यादव ने कहा कि आज भी वैक्सीनेशन के लिए लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. सूबे की डबल इंजन की सरकार इन घटनाओं से सबक नहीं ले रही है. वहीं उन्होंने कहा कि राजद परिवार लोगों की सेवा में हमेशा तत्पर है.
बता दें कि जयप्रकाश यादव इससे पहले भी सरकार पर हमला बोलते रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बिहार में अपराध पर सरकार पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि राजधानी आज क्रिमनल और क्राइम का अड्डा बन गया है. बिहार में रोजाना हत्या, लूट, डकैती, दुष्कर्म, जघन्य अपराध, आंख निकाल लेना, जिंदा जला देना, यह मध्ययुगीन काल की याद दिलाता है.
बताते चलें कि इससे पहले भी जयप्रकाश यादव कई बार बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था और सरकार तंत्र पर सवाल उठा चुके हैं.