झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार ने रखा पक्ष

विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार नियुक्ति मामले पर हाई कोर्ट में सुनवाई, राज्य सरकार ने रखा पक्ष

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एस.एन पाठक की अदालत में राज्य के विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर और फाइनेंस ऑफिसर की नियुक्ति के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की
रांची: राज्य के विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार, परीक्षा नियंत्रक और वित्त पदाधिकारी की नियुक्ति मामले में दायर याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान सभी पक्षों की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने सरकार के जवाब पर प्रार्थी को अपना प्रत्युत्तर पेश करने के निर्देश दिया है. मामले की अगली सुनवाई 14 जून को होगी.
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश डॉ एस.एन पाठक की अदालत में राज्य के विश्वविद्यालयों में रजिस्ट्रार, एग्जामिनेशन कंट्रोलर और फाइनेंस ऑफिसर की नियुक्ति के मामले में दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले पर सुनवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने अपने कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा.
सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से जवाब पेश किया गया. अदालत ने प्रार्थी को राज्य सरकार के जवाब पर अपना पक्ष रखने को कहा है. साथ ही मामले की विस्तृत सुनवाई के लिए 14 जून की तिथि निर्धारित की है.