झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की एक बैठक महानगर में चल रहे हित चिंतक अभियान को लेकर हुई

जमशेदपुर- आज विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर की एक बैठक महानगर में चल रहे हित चिंतक अभियान को लेकर हुई जिसमें छह नवंबर तक हुए पूरे महानगर में कितने हिचिंतक बने हैं इस पर चर्चा हुई और बचे हुए दिनों पर इस अभियान को कितनी और गति दी जाए इस पर विचार विमर्श हुआ तत्पश्चात विगत बारह नवंबर को चक्रधरपुर में हुए विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता कमल देवगिरी की बम और गोलियों से मारकर हत्या पर विशेष चर्चा हुई जिसमें विचार किया गया कि आए दिन हिंदू हित की जो कार्य कर रहे हैं उन्हें चिन्हित कर के हत्या की जा रही है इस पर अब तक झारखंड सरकार और प्रशासन ने कुछ भी मंतव्य स्पष्ट नहीं किया है वह जब कमल देवगिरी की पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए लेकर जाया जा रहा था उस पीड़ा से भरे समय में भी एक समुदाय विशेष द्वारा पथराव करना इनकी मानसिकता को दर्शाता है कि इनकी हत्या हिंदू हित के कार्य में लगे हुए होने के कारण का परिणाम है अतः आज की बैठक में निर्णय लिया गया कि महानगर की एक विशेष टोली स्वर्गीय कमल देव गिरी के घर जाकर उनके परिवार जनों से मिलकर आगे विचार करेगी कैसे इनके परिवार को न्याय दिलाया जाए इस बैठक में विश्व हिंदू परिषद के अधिकारियों के साथ-साथ अन्य सम वैचारिक संगठन के दायित्व वान अधिकारी भी उपस्थित रहे जिसमें मुख्य रुप से अभय सिंह धनबाद प्रभारी भारतीय जनता पार्टी, देवेंद्र सिंह पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी , सुधांशु ओझा उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, सुमन अग्रवाल पूर्व विभाग अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद,अजय गुप्ता अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद अरुण सिंह अध्यक्ष हिंदू पीठ ,चंदन चौबे सह मंत्री विश्व हिंदू परिषद, शंकरराव धर्म जागरण प्रमुख प्रांत –झारखंड विश्व हिंदू परिषद ,दीपक वर्मा मंत्री विश्व हिंदू परिषद जमशेदपुर महानगर, रविंद्र ,अवतार सिंह परमार विभाग गौरक्षा प्रमुख बलबीर मंडल अध्यक्ष हिंदू जागरण मंच जमशेदपुर महानगर चंदन चौबे सहमंत्री विश्व हिन्दू परिषद जमशेदपुर महानगर बैठक में मौजूद थे