झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विहंगम योग निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ शुभारंभ

विहंगम योग निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर का हुआ शुभारंभ

जमशेदपुर- सदगुरु सदाफलदेव् विहंगम योग संस्थान कोल्हान प्रमंडल द्वारा बागबेड़ा स्थित राम मनोहर लोहिया नेत्रालय में रेड क्रॉस सोसायटी के सहयोग से विहंगम योग निःशुल्क नेत्र जाँच एवं मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर के शुभारंभ में आज 135 नेत्र रोगियों की जाँच की गई, जिसमें 70 मरीजों में मोतियाबिंद पाया गया शुगर एवं उच्च रक्तचाप रहने के कारण 28 का चयन ऑपरेशन के लिए किया गया। चयनित 28 रोगियों को भर्ती कर लिया गया है 18 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे कुशल डॉक्टरों की टीम द्वारा ऑपरेशन किया जाएगा तथा ऑपरेशन के दूसरे दिन सोमवार को जाँचोपरांत आवश्यक निर्देश, दवाइयाँ चश्मा एवं विहंगम योग संस्थान की तरफ से कंबल इत्यादि देकर उनकी विदाई की जाएगी।
कार्यक्रम का शुभारंभ एडीएम नंद किशोर लाल, जिला पार्षद कविता परमार, रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव विजय सिंह, विहंगम योग के वरिष्ठ परामर्शक कन्हैया लाल अग्रवाल, कार्यक्रम के संयोजक नगीना सिंह, विहंगम योग युवा संत समाज के कोल्हान प्रमुख नीरज मिश्रा, चंद्रशेखर सिंह एवं ओंकार नाथ सिंह नें संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवन कर किया।
कार्यक्रम में एडीएम एवं अतिथियों के साथ- साथ राम मनोहर लोहिया नेत्रालय के अध्यक्ष बालमुकुंद गोयल, राजीव नयन पाण्डेय, कुबेर शर्मा, रामावतार अग्रवाल उपस्थित हुए एवं विहंगम योग की इस पहल की सराहना की।
कार्यक्रम की सफलता में बिजेन्दर उपाध्याय, लालदेव राम, रौशन पाण्डेय, आशा पाण्डेय, योगेन्द्र नाथ पाण्डेय, संदीप रंजन, कुमार अविनाश ने विशेष सहयोग किया।
आयोजक कार्यक्रम के संयोजक नगीना सिंह नें धन्यवाद ज्ञापन दिया एवं संचालन नीरज मिश्रा के द्वारा किया गया।