झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विगत एक साल से नही मिल रहा था परिजनों को मुआबजा, ट्वीट के बाद जिला के उपायुक्त ने दिए आश्वासन

विगत एक साल से नही मिल रहा था परिजनों को मुआबजा, ट्वीट के बाद जिला के उपायुक्त ने दिए आश्वासन

नम्या फाउंडेशन के जयदीप आईच के ट्वीट पर पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने जिले के उपायुक्त से किए थे आग्रह बताते चलें कि पिछले साल एक जून 2020 को तीब्र बज्रपात से बहरागोड़ा के गोपालपुर पंचायत निवासी एक होनहार छात्र का निधन हो गया था। लेकिन अभी तक इन्हें सरकारी मुआवजा नही मिल पा रहा था। कई बार ब्लॉक में जाने के बाद भी कोई उचित पहल नही हो रहा था। ऐसे में इनके परिवार वालों ने पूर्वांचल के नम्या फाउंडेशन के सदस्य जयदीप आईच के समक्ष अपनी बात रखी और मुआबजा दिलाने के आग्रह किए। इस पर ध्यान देते हुए जयदीप आईच ने उचित कागजात के साथ जिले के उपायुक्त एबं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी।
ट्वीट पर संज्ञान लेते हुए कुणाल के द्वारा ट्वीट तथा दूरभाष पर बात करके जिले के उपायुक्त के सामने समस्या को रखें।
जिले के उपायुक्त ने आस्वासन दिया कि बहुत जल्द ही इस परिवार को मुआवजा दे दिया जाएगा। इस पहल के लिए परिवार वालों के द्वारा पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी और जयदीप आईच के प्रति आभार प्रकट किया।