झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक सरयू राय की पहल जनहितकारी जुबली पार्क में तोड़े गए सड़कों की मरम्मत शुरू हुई जुबली पार्क के भीतर साकची से बिष्टूपुर जाने वाले मार्ग पर यातायात भी जल्द होगा प्रारंभ

विधायक सरयू राय की पहल जनहितकारी जुबली पार्क में तोड़े गए सड़कों की मरम्मत शुरू हुई जुबली पार्क के भीतर साकची से बिष्टूपुर जाने वाले मार्ग पर यातायात भी जल्द होगा प्रारंभ

जमशेदपुर शहर की अनमोल धरोहर कहलाने वाली जुबली पार्क विगत कुछ दिनों से लोहनगरी की जनता की पहुँच से बहुत दूर हो गई थी । कोरोना की द्वितीय लहर के मामलों में कमी आने के बाद सरकार के आदेश पर कंपनी द्वारा पार्क को खोला गया किंतु पार्क में आम जनता के भ्रमण के लिए कड़े नियम कानून लागू कर दिए गए। एन्ट्री गेट पर पहचान पत्र की अनिवार्य कर दिया गया । इसके साथ ही पार्क से होकर गुजर रही वर्षो पुरानी साकची से बिष्टूपुर जाने वाली सड़क को बंद कर दिया गया था और जुबली पार्क परिसर में कंपनी द्वारा आधारभूत संरचना में बदलाव किया जा रहा था जनता से शिकायत मिलने पर दो दिन पूर्व विधायक सरयू राय ने पार्क का भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया था । भ्रमण के दौरान पाया गया था की सड़कों को टीने की बैरिकेडिंग कर बीचों बीच से खोदा गया है और मिट्टी के उपर घांस काट कर बिछाया जा रहा था । जिससे यह स्पष्ट प्रतीत हो रहा था कि उत्त सड़क का अस्तित्व को ही समाप्त करने की योजना बनाई जा रही थी श्री राय ने इन बदलाव पर सवाल उठाएं थे और वर्षो पुराने पार्क में इस तरह बदलाव करने को गंभीर मामला बताया था। साकची- बिष्टूपुर सड़क बंद हो जाने से भविष्य में यातायात की गंभीर समस्या होने से भी चेताया था ।
उन्होंने कहा था कि वर्षो से सुबह-शाम जमशेदपुर के सैकड़ों लोग पार्क में टहलने आते है और पार्क में आकर मानसिक सुकून और सुखद वातावरण का एहसास करते हैं, अभी पार्क में सड़क के बीचो-बीच जिस तरह टीना का दिवार खड़ा कर रास्ता रोका गया है उससे यहाँ आने वाले लोग मानसिक रूप से प्रताड़ीत हो रहें हैं । इस अनावयशक बदलाव में तत्काल रोक लगाने के लिए शासन-प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग की थी
श्री राय के भ्रमण करने के बाद चौबीस घंटे के भीतर प्रशासन और कंपनी प्रबंधन ने पार्क में खोदे गए सड़क पर मिट्टी भरकर मरम्मत का काम शुरू कर दिया और सड़कों को बैरिकेडिंग से मुक्त कर दिया। एंट्री गेट पर पहचान पत्र दिखाने की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया इस तरह सभी के लिए पार्क भ्रमण सुलभ और सुगम हुआ। श्री राय की यह पहल जनहितकारी साबित हुई और पार्क में पूर्व की यथास्थिति पूर्ण बहाल करने की दिशा में प्रशासन और कंपनी ने कदम उठाया है । श्री राय ने आज पुनः पार्क का भ्रमण कर वहाँ की स्थिति का जायजा लिया और बदलाव देख प्रशासन को धन्यवाद प्रकट किया साथ ही वहाँ आने वाले मार्निग वाकर्स से मिले , मार्निग वाकर्स ने सरयू राय की भूरि भूरि प्रशंसा की और उन्हें पुरे जमशेदपुर का जनप्रतिनिधि कह कर आभार प्रकट किया । श्री राय ने लोगों को आश्वस्त किया प्रशासन और टाटा कंपनी के परस्पर संवाद से यहाँ से गुजरने वाली साकची से बिष्टूपुर की सड़क पर भी जल्द यातायात बहाल किया जाएगा और जुबली पार्क में पूर्व की तरह सभी सुविधाएं सुव्यवस्थित ढंग से मिलेंगी ।