झारखण्ड वाणी

सच सोच और समाधान

विधायक, बहरागोड़ा ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर टीका लेने के लिए किया प्रेरित

*विधायक, बहरागोड़ा ने वैक्सीनेशन सेंटर का किया निरीक्षण, ग्रामीणों से संवाद स्थापित कर टीका लेने के लिए किया प्रेरित*

बहरागोड़ा प्रखंड में भी 18 प्लस एवं 45 प्लस का ऑफलाइन वैक्सीनेशन कार्यक्रम सफलतापूर्वक संचालित किया जा रहा है । इस क्रम में आज राजलाबांध, छोटापारूलिया एवं मानुषमुड़िया पंचायत में 18 प्लस के लिए ऑफलाइन टीकाकरण आयोजित किया गया वहीं बनकाटा पंचायत में 45 प्लस के लोगों को वैक्सीन दिया गया । विधायक समीर कुमार मोहन्ती क्षेत्र भ्रमण के क्रम में राजलाबांध पंचायत पहुंचे जहां उन्होने 18 प्लस के वैक्सीनेशन शिविर का जायजा लिया तथा युवा वर्ग से बढ़ चढ़कर टीकाकरण अभियान में हिस्सा लेने की अपील की । उन्होने कहा कि पंचायत स्तर पर ऑफलाईन वैक्सिनेशन शुरू होने से युवाओं में काफी उत्साह है, उम्मीद है जल्द ही शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकेगा । साथ ही छोटापारूलिया एवं मानुषमुड़िया पंचायत में चल रहे 18 प्लस के वैक्सिनेसन सेंटर का निरीक्षण प्रखंड विकास पदाधिकारी राजेश कुमार साहु एवं अंचल अधिकारी जीतराय मुर्मू के द्वारा किया गया। उक्त दोनों पंचायतों में भी युवाओं की भीड़ सेंटर पर देखी गई । मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा युवाओं को जागरूक करते हुए बताया गया कि कोरोना को मात देने के लिए वैक्सिन लेना जरूरी है, इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वह अपने नजदीकी केन्द्र में जाकर वैक्सिन अवश्य लें तथा अपने आस पड़ोस के लोगों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें ताकि पूर्वी सिंहभूम जिला जल्द से जल्द कोरोना संक्रमण से मुक्त हो सके तथा शत प्रतिशत लोगों को कोविड टीका से आच्छादित किया जा सके ।
*============================*